Tulsi vastu tips: घर में भूल से भी ना लगाएं ये तुलसी, वरना पीछे पड़ जाएंगे राहु-केतु

 
Tulsi vastu tips: घर में भूल से भी ना लगाएं ये तुलसी, वरना पीछे पड़ जाएंगे राहु-केतु

Tulsi vastu tips: हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा काफी पूजनीय माना जाता है. तुलसी के पौधे में साक्षात देवी लक्ष्मी का वास होता है. यही कारण है कि हिंदू धर्म के अनुयायी नियमित तौर पर तुलसी के पौधे की आराधना करते हैं.

जिस भी घर में तुलसी की पूजा नियमित तौर पर होती है वहां देवी लक्ष्मी अपनी कृपा बनाए रखती हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि तुलसी के पौधे की सही पहचान ना हो पाने के कारण आपको इसका नकारात्मक असर देखने को मिल सकता है.

ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको तुलसी के एक अन्य प्रकार के बारे में बताने वाले हैं. जो कि यदि आपके घर में मौजूद है तो आज उसे तुरंत हटा दें. तुलसी तो चलिए जानते हैं…

Tulsi vastu tips: घर में भूल से भी ना लगाएं ये तुलसी, वरना पीछे पड़ जाएंगे राहु-केतु
Image credit:- thevocalnewshindi

तुलसी के अनेक प्रकारों के बारे में

तुलसी कई प्रकार की होती है लेकिन मुख्य तौर पर रामा और श्यामा तुलसी ही प्रचलन में है. इसी तरह से एक तुलसी वन तुलसी भी होती है, जो कि देखने में बिल्कुल ही सामान्य तुलसी की तरह नजर आती है.

WhatsApp Group Join Now

ऐसे में यदि वन तुलसी आपके घर में मौजूद होती है, तो आपके आसपास का माहौल नकारात्मक हो जाता है. इतना ही नहीं बन तुलसी को घर में लगाने से आपके घर में हमेशा झगड़े होते रहते हैं, और आपकी परेशानियां बढ़ जाती हैं.

Tulsi vastu tips: घर में भूल से भी ना लगाएं ये तुलसी, वरना पीछे पड़ जाएंगे राहु-केतु
Image credit:- thevocalnewshindi

वन तुलसी को घर में लगाने से आपके घर में मौजूद वास्तु दोष बढ़ता है और इससे कुंडली में मौजूद राहु की स्थिति पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है. अगर आपके आंगन में वन तुलसी लगी है तो इससे आपकी संतान के भविष्य में रुकावट आती हैं,

ये भी पढ़ें:- तुलसी की जड़ चमकाएगी सोई हुई किस्मत, ये दो उपाय करने से घर में भरा रहेगा पैसा

और उसे जीवन में असफलताओं का सामना करना पड़ता है. इसलिए आप जब भी अपने घर में तुलसी का पौधा लगाएं, तो ध्यान रहे कि तुलसी का पौधा वन तुलसी वाला ना हो, अन्यथा आपको इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.

Tags

Share this story