Khatu shyam baba: घर पर रहकर कैसे करें बाबा खाटू श्याम को खुश? ये है उपाय और विधि…
Khatu shaym baba: बाबा खाटू श्याम को कलियुग में सबसे अधिक पूजा जाता है. इसका कारण यह है कि बाबा खाटू श्याम को महाभारत काल के समय भगवान श्रीकृष्ण से आशीर्वाद प्राप्त हुआ था, कि जैसे-जैसे कलियुग बढ़ेगा, वैसे-वैसे ही बाबा खाटू का नाम बढ़ेगा. यही कारण है कि बाबा खाटू श्याम की देशभर में लाखों-करोड़ों भक्त हैं, जो कि हर साल राजस्थान के सीकर में बाबा खाटू श्याम के मंदिर खोलने पर उनके दर्शन करने के लिए जाते हैं. लेकिन बाबा खाटू श्याम के कई भक्त ऐसे हैं, जो कि उनका दर्शन करने के लिए राजस्थान के सीकर स्थित बाबा खाटू श्याम के मंदिर में नहीं जा पाते हैं. ऐसे में हम आपको बाबा खाटू श्याम की घर पर रहकर ही कैसे पूजा अर्चना करें? आज इसके बारे में बताने वाले हैं. चलिए जानते हैं…
बाबा खाटू श्याम की घर पर रहकर किस तरह से करें पूजा अर्चना?
1. अगर आप बाबा खाटू श्याम की घर पर रहकर पूजा अर्चना करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको सूर्योदय से पहले उठकर स्नान आदि से निवृत हो जाना है. उसके बाद स्वच्छ कपड़े धारण करने हैं.
2. इसके बाद घर की किसी शांत जगह पर जाकर बाबा खाटू की चौकी को स्थापित करना है. फिर उस जगह को गंगाजल से पवित्र करना है.
3. आपको बाबा खाटू श्याम की पूजा करते समय आरती की थाली में धूप, फल, फूल, कपूर, अक्षत, कच्चा दूध, गाय का देसी घी आदि रखें.
4. बाबा खाटू श्याम की घर पर चौकी रखने के बाद उसके नीचे लाल रंग का कपड़ा बिछाएं, फिर पूजा की थाली को पास में रखें.
5. बाबा खाटू श्याम की प्रतिमा को पंचामृत से स्नान करवाकर उन्हें स्वच्छ कपड़े पहनाएं, उसके बाद उनकी प्रतिमा को चौकी पर स्थापित करें.
6. इसके बाद गाय के देसी घी का दीया बाबा खाटू श्याम की प्रतिमा के आगे जलाएं और बाबा खाटू श्याम को मावा पेड़ा, खीर, माखन और हलवे का भोग लगाएं.
ये भी पढ़ें:- खाटू श्याम के इन भजनों को सुनकर दूर हो जाएंगे जीवन के सारे कष्ट…
7. तत्पश्चात बाबा खाटू श्याम की आरती गाते हुए उनका ध्यान करें, इस तरह से बाबा खाटू श्याम जी पूजा घर पर रहकर भी कर सकते हैं और उनका आशीर्वाद पा सकते हैं.