Khatu shyam ji: राजस्थान के अलावा इन शहरों में भी स्थापित हैं बाबा खाटू श्याम के मंदिर, जरूर करें दर्शन

 
Khatu shyam ji: राजस्थान के अलावा इन शहरों में भी स्थापित हैं बाबा खाटू श्याम के मंदिर, जरूर करें दर्शन

Khatu shyam ji: कलयुग में ईश्वर के तौर पर पूजे जाने वाले बाबा खाटू श्याम काफी लोकप्रिय हैं. आजकल बाबा खाटू श्याम का राजस्थान स्थित मंदिर बेहद चर्चा में है, क्योंकि निर्माण के चलते मंदिर के कपाट को अचानक ही बंद कर दिया गया है.

जिसके चलते बाबा खाटू श्याम के भक्त दर्शन नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में बाबा खाटू श्याम के भक्तों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि बाबा खाटू श्याम का मंदिर ना केवल राजस्थान बल्कि देश के कई शहरों में मौजूद है,

जिनकी विशेष धार्मिक मान्यता भी है. हमारे आज के इस लेख में हम आपको बाबा खाटू श्याम के प्रसिद्ध मंदिरों के विषय में बताने वाले हैं, जहां जाकर भी आप बाबा खाटू श्याम के दर्शन कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं…

बाबा खाटू श्याम के अन्य मंदिरों के बारे में….

खाटू श्याम का सबसे भव्य मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में मौजूद है. जहां फाल्गुन के महीने में काफी बड़ा मेला लगता है, जिसमें दूर-दूर से भक्त आकर शिरकत करते हैं. बाबा खाटू श्याम का राजस्थान स्थित यह मंदिर काफी प्रसिद्ध है, जोकि भक्तों की मनोकामना पूर्ति हेतु काफी प्रसिद्ध है.

WhatsApp Group Join Now

बाबा खाटू श्याम का मंदिर देश की राजधानी दिल्ली के अलीपुर में भी स्थित है. जिसे दिल्ली के धाम नाम से जाना जाता है. खाटू श्याम का यह मंदिर काफी विशाल है, जहां भक्त खाटू श्याम के दर्शन के लिए दूर-दूर से पधारते हैं.

बाबा खाटू श्याम का मंदिर कोलकाता में भी स्थित है. माना जाता है कि जो भी भक्त कोलकाता स्थित बाबा खाटू श्याम के मंदिर में दर्शन के लिए जाता है, उसकी सारी विनती स्वीकार कर ली जाती हैं.

कोलकाता में खाटू श्याम का सबसे प्राचीन मंदिर घुसरीधाम है, जहां बाबा श्याम के काफी भक्त पहुंचते हैं. के अलावा आलमबाजार और बांगुर में भी बाबा श्याम के मंदिर मौजूद हैं.

राजस्थान की राजधानी जयपुर में खाटू श्याम का मंदिर मौजूद है, राजस्थान के सीकरी के बाद जयपुर स्थित बाबा खाटू का यह मंदिर बेहद प्रसिद्ध और लोकप्रिय है.

ये भी पढ़ें:- क्या बर्बरीक को ही बाबा खाटूश्याम कहा जाता है?

देश के बेंगलुरु शहर में भी बाबा खाटू श्याम का मंदिर स्थापित है, जो कि बनेरघाटा नामक जगह पर मौजूद है. इसके अलावा दक्षिण बंगाल के सिलीगुड़ी और बिहार के कटिहार शहर में भी बाबा खाटू श्याम के बेहद प्रसिद्ध मंदिर मौजूद है. इसके अलावा बाबा खाटू श्याम का मंदिर कुरुक्षेत्र में भी है, जिसे चुलकाना धाम के नाम से जाना जाता है.

Tags

Share this story