Krishna bhajan: कान्हा के इन भजनों को सुनने से दूर हो जाएंगे सारे कष्ट, होगी श्री हरि की कृपा...

 
Krishna bhajan: कान्हा के इन भजनों को सुनने से दूर हो जाएंगे सारे कष्ट, होगी श्री हरि की कृपा...

Krishna bhajan: भगवान श्री कृष्ण की हिंदू धर्म में पूजा की जाता है. कृष्ण भगवान विष्णु के आठवें अवतार माने गए हैं. श्याम, गोपाल, केशव, द्वारकाधीश, कन्हैया, वासुदेव आदि नामों से श्री कृष्ण को जाना जाता है. उनका जन्म द्वापर युग में हुआ था. भगवान श्री कृष्ण वासुदेव और देवकी की आठवीं संतान थे. इनका लालन पालन गोकुल निवासी नंदबाबा और मां यशोदा ने हुआ था. भगवान श्री कृष्ण को इस संसार में सभी जानते है.

भारत ही नही बल्कि विदेशों में भी श्री कृष्ण के भक्तों की कमी नहीं है. कोई कृष्ण को माखन चोर कहता है तो कोई नंदलाल. मगर क्या आप जानते है की मां यशोदा के इस लाल को क्या-क्या प्रिय है जिनके बिना यह अधूरे हैं.. ऐसे में आज हम आपके लिए भगवान श्री कृष्ण के बेहद ही चमत्कारी भजन लेकर आएं हैं. जिनको सुनने या उऩका गान करने मात्र से आपको भगवान श्री हरि की विशेष कृपा मिलती है. तो चलिए…

WhatsApp Group Join Now
https://www.youtube.com/watch?v=S-JZIL96kYI

यहां पढ़िए कान्हा के लोकप्रिय भजन…

मनिहारी का भेस बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया |

छलिया का भेस बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया ||

झोली कंधे धरी, उस में चूड़ी भरी,
गलिओं में शोर मचाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया |

छलिया का भेस बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया ||

राधा ने सुनी, ललिता से कही,
मोहन को तुरंत बुलाया, श्याम चूड़ी बेचने आया |

छलिया का भेस बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया ||

चूड़ी लाल नहीं पहनू, चूड़ी हरी नहीं पहनू,
मुझे श्याम रंग है भाया, श्याम चूड़ी बेचने आया |

छलिया का भेस बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया ||

राधा पहनन लगी, श्याम पहनाने लगे,
राधा ने हाथ बढाया, श्याम चूड़ी बेचने आया |

छलिया का भेस बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया ||

राधे कहने लगी, तुम हो छलिया बड़े,
धीरे से हाथ दबाया, श्याम चूड़ी बेचने आया |

छलिया का भेस बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया ||

मनिहारी का भेस बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया |

छलिया का भेस बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया ||

मनिहारी का भेस बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया |

छलिया का भेस बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया ||

https://www.youtube.com/watch?v=6iAwhF_nCbI

सपने में रात में आया, मुरली वाला री |
मेरे दिल में बस गयो, श्याम जपू मैं माला री ||

वो बोला सुन मेरी राधा, मैं तेरे बिना हूँ आधा |
मेरी बंसी तुझे पुकारे, आ दौड़ी यमुना किनारे ||

मुझे ग्वाल बाल में प्यारा, कृष्ण वो काला री |
मेरे दिल में बस गयो, श्याम जपू मैं माला री ||

वो झूले कदम की डारी, मैं संग में झूलन वारी |
रंग रसिया श्याम मुरारी,
करे मीठी बतिया प्यारी ||

जादू सा मो पे करता, वो नंद लाला री |
मेरे दिल में बस गयो,
श्याम जपू मैं माला री ||

मेरा हाथ पकड़ के डोले, नैनन की भाषा बोले |
मैं हो गयी श्याम दीवानी,
मोहे दे गयो खास निशानी ||

मेरा खो गयो खेलन में, कान का बाला री |
मेरे दिल में बस गयो,
श्याम जपू मैं माला री ||

वो नटखट नन्द किशोरा, छलिया गोकुल का छोरा |
सपने में आन सतावे,
फिर चैन मुझे न आवे ||

मेरे मन का कमल खिलावे, श्याम गोपाला री |
मेरे दिल में बस गयो,
श्याम जपू मैं माला री ||

सपने में रात में आया, मुरली वाला री |
मेरे दिल में बस गयो, श्याम जपू मैं माला री ||

https://www.youtube.com/watch?v=6f6SqNwGXiI

सांवली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया |

दिल दीवाना हो गया मेरा,
दिल दीवाना हो गया ||

एक तो तेरे नैन तिरछे,
दुसरा काजल लगा |
तिसरा नजरें मिलाना,
दिल दीवाना हो गया ||

सांवली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया |
दिल दीवाना हो गया मेरा,
दिल दीवाना हो गया ||

एक तो तेरे होँठ पतले,
दुसरा लाली लगी |
तिसरा तेरा मुस्कुरना,
दिल दीवाना हो गया ||

सांवली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया |
दिल दीवाना हो गया मेरा,
दिल दीवाना हो गया ||

एक तो तेरे हाथ कोमल,
दुसरा मेहंदी लगी |
तिसरा बंसी बजाना,
दिल दीवाना हो गया ||

सांवली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया |
दिल दीवाना हो गया मेरा,
दिल दीवाना हो गया ||

एक तो तेरे पाव नाजुक,
दुसरा पायल बंधी |
तिसरा घुँघरू बजाना,
दिल दीवाना हो गया ||

सांवली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया |
दिल दीवाना हो गया मेरा,
दिल दीवाना हो गया ||

एक तो तेरे भोग छप्पन,
दुसरा माखन धरा |
तिसरा खीचडी का खाना,
दिल दीवाना हो गया ||

सांवली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया |
दिल दीवाना हो गया मेरा,
दिल दीवाना हो गया ||

एक तो तेरे साथ राधा,
दुसरा रुक्मणी खड़ी |
तिसरा मीरा का आना,
दिल दीवाना हो गया ||

सांवली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया |
दिल दीवाना हो गया मेरा,
दिल दीवाना हो गया ||

सांवली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया |
दिल दीवाना हो गया मेरा,
दिल दीवाना हो गया ||

https://www.youtube.com/watch?v=D_SpsYP6HoA

जय राधे राधे, राधे राधे
जय राधे राधे, राधे राधे ||

वृंदावन धाम अपार, जपे जा राधे राधे,
राधे सब वेदन को सार, जपे जा राधे-राधे |
जपे जा राधे राधे, भजे जा राधे-राधे.
राधा अलबेली सरकार, जपे जा राधे-राधे ||

जो राधा-राधा गावे, ओ प्रेम पदारथ पावे |
वाको है जावे बेडा पार, जपे जा राधे-राधे ||
वृन्दावन में राधे राधे यमुना तट पे, राधे राधे…
जय राधे राधे राधे राधे…

जो राधा नाम ना हो तो, रसराज बिचारो रोते |
नहीं होतो कृष्ण अवतार, जपे जा राधे-राधे ||
बंसिवट पे राधे-राधे श्रीनिधिबन में राधे राधे…
जय राधे राधे राधे राधे…

यह वृंदावन की लीला, मत जानो गुड को चीला |
यामे ऋषि मुनि गए हार, जपे जा राधे-राधे ||
दान गली में राधे मानगली में राधे-राधे
जय राधे राधे राधे राधे…

तू वृन्दाव में आयो, तैने राधा नाम ना गायो |
तेरा जीवन है धिक्कार, जपे जा राधे-राधे ||

यह वृज की अजब कहानी, यहाँ घट-घट राधा रानी |
राधे ही कृष्ण मुरार, जपे जा राधे-राधे ||

वृंदावन धाम अपार, जपे जा राधे राधे,
राधे सब वेदन को सार, जपे जा राधे-राधे |
जपे जा राधे राधे, भजे जा राधे-राधे.
राधा अलबेली सरकार, जपे जा राधे-राधे ||

https://www.youtube.com/watch?v=Jg_ztzMzemQ

मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है |

करते हो तुम कन्हिया, मेरा नाम हो रहा है ||

मेरा आपकी कृपा से…

पतवार के बिना ही, मेरी नाव चल रही है |

हैरान है ज़माना, मंजिल भी मिल रही है ||

करता नहीं मैं कुछ भी, सब काम हो रहा है |

करते हो तुम कन्हिया, मेरा नाम हो रहा है ||

मेरा आपकी कृपा से…

तुम साथ हो जो मेरे, किस चीज की कमी है |

किसी और चीज की, अब दरकार ही नहीं है ||

तेरे साथ से गुलाम, अब गुलफाम हो रहा है |

करते हो तुम कन्हिया, मेरा नाम हो रहा है ||

मेरा आपकी कृपा से…

मैं तो नहीं हूँ काबिल, तेरा पार कैसे पाऊं |

टूटी हुयी वाणी से, गुणगान कैसे गाऊं ||

तेरी प्रेरणा से ही सब, यह कमाल हो रहा हैं |

करते हो तुम कन्हिया, मेरा नाम हो रहा है ||

मेरा आपकी कृपा से…

मुझे हर कदम कदम पर, तूने दिया सहारा |

मेरी ज़िन्दगी बदल दी, तूने करके एक इशारा ||

एहसान पे तेरा ये, एहसान हो रहा है |

करते हो तुम कन्हिया, मेरा नाम हो रहा है ||

मेरा आपकी कृपा से…

तूफान आंधियों में, तूने है मुझको थामा |

तुम कृष्ण बन के आए, मैं जब बना सुदामा ||

तेरे करम से अब ये, सरे आम हो रहा है |

करते हो तुम कन्हिया, मेरा नाम हो रहा है ||

मेरा आपकी कृपा से…

मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है |

करते हो तुम कन्हिया, मेरा नाम हो रहा है ||

मेरा आपकी कृपा से…

Tags

Share this story