Laxmi blessings: देवी लक्ष्मी आप पर सदा के लिए हो जाएंगी मेहरबान, शुक्रवार को करें केवल इस पेड़ की उपासना
Laxmi blessings: हिंदू धर्म में कुल 33 कोटि के देवी-देवताओं की आराधना की जाती है. जिनमें से देवी लक्ष्मी एक हैं. देवी लक्ष्मी जोकि धन की देवी के तौर पर पूजी जाती हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जिस भी व्यक्ति पर देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है, उनके जीवन में सदा सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है.
इतना ही नहीं, देवी लक्ष्मी के भक्त उन्हें खुश करने के हर तरीके के प्रयास भी करते हैं, लेकिन कई बार लाख कोशिशों के बाद भी लोग देवी लक्ष्मी की कृपा नहीं प्राप्त कर पाते हैं.
ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको देवी लक्ष्मी को झटपट खुश करने की युक्ति के बारे में बताने वाले हैं, जिसको करने मात्र से आपकी सारी परेशानियां हल हो जाएंगी. इसके लिए आपको हमारा ये लेख अंत तक पढ़ना होगा.
इस पेड़ को पूजने मात्र से खुश होंगी देवी लक्ष्मी
आपने आंवले का नाम अवश्य सुना होगा. आंवले के कई सारे आयुर्वेदिक और स्वास्थ्य से जुड़े लाभ मौजूद हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आंवले का इस्तेमाल करके आप देवी लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं. साथ ही रूठी देवी लक्ष्मी को मानने के लिए आंवले का प्रयोग काफी लाभदायक है.
इतना ही नहीं, आंवले का पेड़ भगवान विष्णु को अति प्रिय है, ऐसे में यदि आप विष्णु संग लक्ष्मी जी की भी कृपा पाना चाहते हैं, तो आपको आंवले के पेड़ की पूजा जरूर करनी चाहिए.
आप चाहे तो आंवले का पेड़ अपने घर के आंगन की पूर्व या उत्तर दिशा में भी लगा सकते हैं, इससे आपको जीवन में सौभाग्य की प्राप्ति होगी, और जो लोग इस पेड़ के नीचे बैठकर माता लक्ष्मी का यज्ञ करते हैं, उनको भी काफी लाभ मिलता है.
जिस घर के आंगन में आंवले का पेड़ लगा होता है, वहां भूल से भी राक्षस नहीं भटकते. कई लोग एकादशी या बुधवार के दिन स्नान करते समय आंवले के रस का प्रयोग करते हैं, जिससे उनके समस्त पाप धुल जाते हैं.
पुरानी मान्यताओं की माने तो जो भी व्यक्ति आंवले का मात्र नाम लेता है, उस पर भगवान विष्णु की कृपा दृष्टि बनी रहती है. कई सारे लोग चिकित्सीय कार्यों के लिए भी आंवले का प्रयोग करते हैं.
इतना ही नहीं आंवले के पेड़ को घर में लगाने से आपकी कुंडली में मौजूद बुध ग्रह शांत होता है. आंवले के पेड़ को घर में लगाने से आपको राजसूय यज्ञ के बराबर पुण्य की प्राप्ति होती है.
ये भी पढ़ें:- आपके इन गुणों से प्रभावित होकर कृपा बरसाती हैं देवी लक्ष्मी, करती हैं हर दु:ख दूर
और अगर आप अपने काम को में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं और अपने जीवन की सारी परेशानियों को दूर करना चाहते हैं, तो आपको अपने घर के आंगन में लगे आंवले के पेड़ के नीचे ब्राह्मणों को बिठाकर मीठा भोजन कराना चाहिए, इससे आपको अवश्य लाभ होता है.