Laxmi Mata Blessings: पाना चाहते हैं मां लक्ष्मी की कृपा, तो भूलकर भी ना करें ये ग़लतियां

 
Laxmi Mata Blessings: पाना चाहते हैं मां लक्ष्मी की कृपा, तो भूलकर भी ना करें ये ग़लतियां

Laxmi Mata Blessings: वो कहते हैं ना कि पैसा बोलता है, जी हाँ हम भले ही ये कह दें की पैसा सब कुछ नहीं पर पैसा बहुत कुछ है इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता. और अगर धन प्राप्ति करना है तो लक्ष्मी जी की आराधना ही सर्वोत्तम उपाय है. क्योंकि माँ लक्ष्मी के बिना धन दौलत की कल्पना भी नहीं की जा सकती.

लेकिन माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करना भी आसान नहीं. बल्कि माँ लक्ष्मी रुष्ट ना हों इसके लिए बहुत सी सावधानियाँ बरतनी पड़ती हैं. कहीं ऐसा तो नहीं कि आपकी कुछ ग़लतियों की वजह से आपसे माँ लक्ष्मी नाराज़ हों? कौन सी हैं को ग़लतियाँ जिनसे माँ लक्ष्मी (Laxmi Mata Blessings) हो जाती हैं नाराज़. आइये जानते हैं.

WhatsApp Group Join Now

भूलकर भी ना करें ये ग़लतियाँ (Laxmi Mata Blessings)

1. जो लोग धन का सदुपयोग नहीं करते उनसे माँ लक्ष्मी नाराज़ हो जाती हैं. इसलिए ये गलती भूलकर भी ना करें.

2. अगर अपार धन की वजह से आप भी अहंकार से चूर हो गये हैं तो मान लीजिए कि माँ लक्ष्मी आपसे नाराज़ होने वाली हैं.

3. अगर ज़्यादा धन पाने की चाहत में आप किसी को ठेस पहुँचाते हैं या किसी का बुरा करते हैं तो भी लक्ष्मी आपसे नाराज़ हो जाती हैं.

4. माँ लक्ष्मी को सफ़ाई बहुत पसंद है, जिस घर में गन्दगी होती है वहाँ कभी लक्ष्मी नहीं ठहरती.

5. जिस घर में महिलाओं का अपमान होता है वहाँ भी कभी लक्ष्मी का वास नहीं होता है.

6. अगर आप चाहते हैं कि घर में लक्ष्मी जी का वास हो तो कभी भी दिन ढलने के बाद घर में झाड़ू न लगायें.

7. जिस घर में रात को झूठे बर्तन नहीं धोए जाते हैं वहाँ भी कभी लक्ष्मी का वास नहीं होता.

8. जिस घर में भगवान विष्णु की पूजा नहीं होती वहाँ भी कभी लक्ष्मी नहीं टिकती हैं.

9. जिस घर में हर समय क्लेश होता है वहाँ भी लक्ष्मी का वास नहीं होता है.

अगर इन तमाम बातों को ध्यान में रखा जाये और ये ग़लतियाँ ना की जायें तो माँ लक्ष्मी की कृपा हमेशा बरसती है.

ये भी पढ़ें:- घर के आंगन में लगाएं ये 6 पौधे, माता लक्ष्मी खुद चली आएंगी आपके घर

Tags

Share this story