Laxmi mata: माता लक्ष्मी जब होती है क्रोधित, तो आपके जीवन में भी घटने लगती है ऐसी घटनाएं…

 
Laxmi mata: माता लक्ष्मी जब होती है क्रोधित, तो आपके जीवन में भी घटने लगती है ऐसी घटनाएं…

Laxmi mata: हिंदू धर्म में माता लक्ष्मी को विशेष देवी का दर्जा दिया गया है. माता लक्ष्मी जोकि धन की देवी के तौर पर पूजी जाती हैं, शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी के दो रूपों माता संतोषी और वैभव लक्ष्मी का व्रत रखा जाता है. कहा जाता है जिस व्यक्ति के जीवन में माता लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है, उस व्यक्ति के जीवन में सुख शांति और समृद्धि सदैव बनी रहती है. लेकिन कई बार व्यक्ति के लाख प्रयास करने के बावजूद माता लक्ष्मी उससे रूठ जाती है, ऐसा कई बार व्यक्ति के कुछ एक बातों को नजरअंदाज करने की वजह से भी होता है. ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि यदि माता लक्ष्मी आपसे रूठ जाए तो आपको क्या संकेत मिलते हैं, तो चलिए जानते हैं…

Laxmi mata: माता लक्ष्मी जब होती है क्रोधित, तो आपके जीवन में भी घटने लगती है ऐसी घटनाएं…
Image credit:- thevocalnewshindi

माता लक्ष्मी यदि रूठ जाए तो देती है यह संकेत

कभी धोखे से आपके हाथ से कोई नोट फट जाए, तो ऐसा माना जाता है कि इससे माता लक्ष्मी आपसे नाराज हैं और आपको कोई बड़ा धन संकट झेलना पड़ सकता है.

अगर आपका कोई आभूषण चोरी हो जाए या फिर गिर जाए, तो ऐसा होने पर भी माता लक्ष्मी आपसे क्रोधित होती हैं, इतना ही नहीं, अगर कभी ऐसा हो तो आपको तुरंत जाकर माता लक्ष्मी से माफी मांग लेनी चाहिए.

WhatsApp Group Join Now
Laxmi mata: माता लक्ष्मी जब होती है क्रोधित, तो आपके जीवन में भी घटने लगती है ऐसी घटनाएं…
Image credit:- thevocalnewshindi

अगर कभी दूध उबल जाए या दूध गिर जाए, तो इसे भी देवी लक्ष्मी के रूठने का संकेत माना जाता है, ऐसे में आपको तुरंत इसका समाधान करना चाहिए.

इस प्रकार यदि माता लक्ष्मी आपसे रूठ जाए, तो आपको हमेशा माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने से जुड़े कुछ एक उपाय करने चाहिए.

ये भी पढ़ें:- शुक्रवार के दिन इन देवी-देवताओं के व्रत का जरूर करें पालन, हर काम में होगा लाभ

शुक्रवार के दिन भी आप माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए उनकी विधि विधान से पूजा अर्चना कर सकते हैं, इससे देवी लक्ष्मी आपके सोया हुआ भाग्य जगा देती है.

Tags

Share this story