Lord Shiva Facts: अगर आप भी हैं भोलेबाबा के भक्त, तो जरूर जानें शिवजी से जुड़े ये अनोखे तथ्य...

 
Lord Shiva Facts: अगर आप भी हैं भोलेबाबा के भक्त, तो जरूर जानें शिवजी से जुड़े ये अनोखे तथ्य...

Lord Shiva Facts: भगवान शिव को कई नामों से जाना जाता है. जैसे भोलेनाथ, कैलाशपति, शंकर जी, मृत्युंजय इत्यादि. भगवान शिव की जीवन की कहानी जितनी सरल है उतनी ही रहस्यमयी भी है.

भगवान शिव के बारे में हम लोगों ने बहुत कुछ सुना और पढ़ा है परन्तु शिवजी से ऐसे कई रहस्य और तथ्य जुड़े हुए है जो अधिकांश लोगों को नहीं पता हैं.

जैसे कि भगवान शिव का स्वरूप बाकी देवी-देवताओं से अलग क्यों है, वह अपने शरीर पर भस्म क्यों लगाते हैं, ऐसे अनेकों प्रश्न हैं जिनके उत्तर प्रत्येक व्यक्ति जानना चाहता है.

आज हम आपको भोलेबाबा के ऐसे ही 5 रहस्यों के बारे में बताने जा रहे हैं. आशा करते हैं आपको यह लेख पसन्द आएगा.

WhatsApp Group Join Now

भगवान शिव से जुड़े हुए 05 अनोखे रहस्य...

शिवलिंग निराकार रूप को दर्शाता है

भगवान शिव की मुख्य पूजा शिवलिंग के रूप में ही की जाती है. क्या आप जानते हैं कि और किसी भी देवी-देवताओं की खण्डित या टूटी हुई मूर्ति की पूजा नहीं होती है.

बल्कि उस मूर्ति को विसर्जित कर दिया जाता है. लेकिन शिवलिंग कितना भी खण्डित क्यों न हो कितना भी टूटा क्यों न हो पर पूजनीय होता है, इसलिए भगवान शिव का हर शिवलिंग उनके निराकार स्वरूप को दर्शाता है.

Lord Shiva Facts: अगर आप भी हैं भोलेबाबा के भक्त, तो जरूर जानें शिवजी से जुड़े ये अनोखे तथ्य...
Lord Shiva Facts

शिवलिंग की पूजा

शिवलिंग पर वेलपत्र तो लगभग सभी चढ़ाते है, और सभी जानते है कि वेलपत्र भगवान शिव को अत्यधिक प्रिय हैं.

लेकिन वेलपत्र चढ़ाने का भी एक विधान होता है. वह यह है कि वेलपत्र को सदैव जल के साथ ही चढ़ाना चाहिए तभी पूर्ण फल प्राप्त होता है .

Lord Shiva Facts: अगर आप भी हैं भोलेबाबा के भक्त, तो जरूर जानें शिवजी से जुड़े ये अनोखे तथ्य...
Lord Shiva Facts

शिवलिंग पर वेलपत्र तो लगभग सभी चढ़ाते है और सभी जानते है कि वेलपत्र भगवान शिव को अत्यधिक प्रिय हैं लेकिन वेलपत्र चढ़ाने का भी एक विधान होता है. वह यह है कि वेलपत्र को सदैव जल के साथ ही चढ़ाना चाहिए तभी पूर्ण फल प्राप्त होता है . शिवलिंग पर वेलपत्र तो लगभग सभी चढ़ाते है, और सभी जानते है कि वेलपत्र भगवान शिव को अत्यधिक प्रिय हैं.

लेकिन वेलपत्र चढ़ाने का भी एक विधान होता है. वह यह है कि वेलपत्र को सदैव जल के साथ ही चढ़ाना चाहिए तभी पूर्ण फल प्राप्त होता है.

ये भी पढ़ें:- Secret Of Shiva’s Third Eye: ऐसे मिली थी भोलेनाथ शिव जी को उनकी तीसरी आंख, पीछे छिपा है ये बड़ा रहस्य

भगवान शिव की पूजा में शंख निषेध

शिवलिंग की पूजा में शंख का प्रयोग निषेध होता है और न ही शंख से शिवलिंग पर जल चढ़ाया जाता है,

क्योंकि भगवान शिव ने अपने त्रिशूल से शंखचूड़ राक्षस का वध किया था, और शंखचूड़ की हड्डियों से ही शंख बना हुआ था.

Lord Shiva Facts: अगर आप भी हैं भोलेबाबा के भक्त, तो जरूर जानें शिवजी से जुड़े ये अनोखे तथ्य...
Lord Shiva Facts

भगवान शिव की जटाओं में गङ्गा

हिन्दू धर्म में गङ्गा नदी को सबसे पवित्र नदी माना जाता है गङ्गा नदी भगवान शिव की जटाओं से ही बहती हैं, लेकिन ऐसा क्यों है?

इसकी भी एक कहानी है जब देवी गङ्गा को पृथ्वी पर उतारने का विचार आया तो एक समस्या यह भी उतपन्न हुई कि उनका प्रबल वेग कैसे सम्भाला जाए.

तभी सभी देवों ने भगवान शिव से कहा कि प्रभु देवी गङ्गा को आप ही अपनी जटाओं में स्थान दें, नहीं तो पृथ्वी पर जल प्रलय हो जाएगी .तब भगवान शिव ने देवी गङ्गा को अपनी जटाओं में स्थान दिया.

और बाद में अपनी जटाओं से ही निकलने का मार्ग दिया, और मां गंगा बड़े ही शांत ढंग से धरती पर अवतरित हुईं. इसी कारण से मां गंगा भगवान शिव की जटाओं में रहती है .

भगवान शिव का गङ्गा को अपनी जटाओं में स्थान देना यह दर्शाता है, कि शिव जी न केवल संहार करते हैं अपितु पृथ्वी का कल्याण भी करते हैं.

Lord Shiva Facts: अगर आप भी हैं भोलेबाबा के भक्त, तो जरूर जानें शिवजी से जुड़े ये अनोखे तथ्य...
Lord Shiva Facts

मस्तक पर चन्द्रमा

भगवान शिव की जटाओं में रहने का वरदान चन्द्रमा को मिला हुआ है. जिसके बारे में यह कहा जाता है कि चंद्रमा को महाराज दक्ष ने श्राप दिया था.

उस श्राप से बचने के लिये चन्द्रमा ने भगवान शिव की आराधना की. जिससे भगवान शिव काफी प्रसन्न हुए और उन्होंने चंद्रमा के प्राणों की रक्षा की.

Lord Shiva Facts: अगर आप भी हैं भोलेबाबा के भक्त, तो जरूर जानें शिवजी से जुड़े ये अनोखे तथ्य...
Lord Shiva Facts

इस प्रकार, ये कुछ आवश्यक रहस्य थे, जोकि भगवान शिव से जुड़े हुए हैं. जिनके बारे में शिव भक्तों को अवश्य ही जानकारी होनी चाहिए.

Tags

Share this story