Lord Shiva quotes: भोले बाबा के ये चुनिंदा कोट्स भर देंगे आपके जीवन में उमंग और उत्साह, पढ़िए
Lord Shiva quotes in hindi: देवों के देव महादेव इस चराचर जगत के कर्ता-धर्ता हैं. शंभू नाथ की कृपा के बिना धरती का एक पत्ता भी हिलना असंभव है. भोले भंडारी अपने नाम की तरह ही बेहद भोले हैं, जो अपने सच्चे भक्तों से आसानी से प्रसन्न ही जाते हैं.
महादेव के अनन्य भक्त रावण ने भी शिव जी की पूर्ण निष्ठा से आराधना की थी, जिसके बाद भोले नाथ ने दशमुख रावण को लंकापति रावण बना दिया. भगवान शिव शंकर की महिमा अनंत है. किसी के लिए यह भोले शंकर हैं, तो किसी के लिए बाबा औेघड़दानी. शिव जी के डमरू से पूरा विश्व नाचता है.
विष का प्याला पीने वाले महाकाल के नाम से हर असुर कांपता है. अपार शक्तियों के देवता शिव शंकर की उपासना का विशेष दिन सोमवार माना जाता है. इस दिन अधिकतर शिव शंकर के भक्त अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेहतरीन शिव शंकर से जुड़े कोट्स शेयर करते हैं.
ये भी पढ़े:- भगवान शंकर की पूजा करते समय कभी ना करें यह गलतियां, वरना नाराज हो सकते हैं भोलेनाथ
यदि आप भी शिवजी के अनन्य भक्तों में से एक हैं और हर दिन शिव शंकर के कोट्स अपने दोस्तों के साथ शेयर करना चाहते हैं तो जानिए 10 बेहतरीन भोले बाबा के कोट्स, जो आपका दिन शुभ बना देंगे.
कितने भोले भाले हैं मेरे महेश,
अपने भक्तों के साथ ही,
दुश्मनों के भी मिटा देते हैं क्लेश.
मुझे किसी और नहीं चाहिए साथ,
मेरे महादेव का बस सर पर रहे हाथ.
मेरे बाबा के दरबार में,
सबका होता है हिसाब,
जाता नहीं दर से कोई खाली,
करते है हर एक का जीवन आबाद.
महाकाल तुम से छुप जाए,
मेरा दुख ऐसा कोई दुख नही,
तेरी कृपा से ही है पहचान मेरी,
वरना इस दुनिया में मेरी कोई औकात नही.
कैसे कह दूं कि मेरी हर मन्नत बेअसर हो गई,
मैं रोया जब जब भी, मेरे भोले
बाबा को खबर हो गई.
ओम नमः शिवाय शब्द में,
सारा जग समाए,
हर इच्छा पूरी कर जाए,
मेरे भोले बाबा वो कहलाएं.
जो संसार से दुत्कार दिए जाते हैं
वे भोले नाथ के दर पर सम्मान पाते हैं,
आते खाली झोली लेकर, और
भरी झोली लेकर जाते हैं.
करोड़ों मुसीबतों पर भारी हैं,
जो शंभू विश्वनाथ के दासी हैं,
नहीं संकट कोई सताता उनको,
जिनका भोले नाथ के सवाली हैं.
दुनिया पर किया गया भरोसा,
बेशक टूट सकता है, लेकिन दुनिया के मालिक शिवजी पर किया गया भरोसा,
टूटना नामुमकिन है.
अरे जिंदगी! मुस्कुरा दे थोड़ा,
काहे की परेशानी है,
यहां तो दिल की धड़कन भी
मेरे महादेव की दीवानी है.
आशा करते हैं आपको ये शिव भगवान के कोट्स अवश्य पंसद आए होंगे. जिन्हें आप अपने दोस्तों व रिश्तेदारों से शेयर कर सकते हैं.