Lord Vishnu Pujan: विष्णु जी को करना चाहते हैं खुश, तो उन्हें जरूर चढ़ाएं ये फूल
Lord Vishnu Pujan: हिंदू धर्म में भगवान विष्णु को जगत का पालनहार माना गया है. भगवान विष्णु की कृपा से व्यक्ति अपने जीवन में अपार सुख और समृद्धि पाता है. ऐसे में सप्ताह में गुरुवार का दिन भगवान विष्णु की आराधना का दिन माना गया है. इस दिन विशेष तौर पर विष्णु जी के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए अनेक उपाय आदि करते हैं.
जिनकी कृपा से व्यक्ति को जीवन में सफलता और तरक्की प्राप्त होती है. इसी तरह से यदि आप भी गुरुवार के दिन श्री हरि की कृपा पाना चाहते हैं, तो आपको अवश्य ही भगवान विष्णु (Lord Vishnu Pujan) के पूजन के दौरान उपरोक्त फूलों का प्रयोग करना चाहिए, ताकि वह आपकी भक्ति से प्रसन्न होकर अपना आशीर्वाद सदा आप पर बनाए रखें. तो चलिए जानते हैं…
भगवान विष्णु (Lord Vishnu Pujan) को बेहद प्रिय हैं ये फूल
भगवान विष्णु को खुशबूदार और सुगंधित फूल पसन्द हैं. ऐसे में उनकी पूजा के दौरान आपको ऐसे पुष्प अर्पित करने चाहिए, जोकि इसी प्रकार के हों. ध्यान रहे कि भगवान विष्णु को पीले और केसरिया रंग के ही फूल चढ़ाने चाहिए, तभी वह आपकी पूजा को स्वीकार करते हैं.
1. आप भगवान विष्णु (Lord Vishnu Pujan) जी को कमल का फूल भी चढ़ा सकते हैं, जोकि देवी लक्ष्मी को भी बेहद प्रिय है.
2. श्री हरि को मोगरा, चंपा, चमेली, परिजात, केतकी, केवड़ा, अशोक फूल, वैजयन्ती और अगस्त्य के फूल भी अर्पित कर सकते हैं, इससे भी श्री हरि आपसे प्रसन्न होते हैं.
3. विष्णु जी को गुलाब का फूल भी बेहद प्रिय है, इसे अर्पित करने पर भी आपको उनकी कृपा मिलती है.
4. अगर आप एकादशी और रविवार के दिन को छोड़कर अन्य दिनों में विष्णु जी को तुलसी की पत्तियां और मंजरी अर्पित करते हैं, तो श्री हरि आपके कष्ट हर लेते हैं.
5. विष्णु जी को कदंब के फूल चढ़ाने से आपको मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही यमराज की यातना भी नहीं सहनी पड़ती है.
ये भी पढ़ें:- खुदाई के दौरान निकली भगवान विष्णु की मूर्ति, देखने के लिए उमड़ी भीड़