Lucky Plant For Life: जीवन की सारी परेशानियां हो जाएंगी छुमंतर, घर के आंगन में लगा लें बस ये एक पौधा
Lucky Plant For Life: हरियाली, हरे भरे पेड़ पौधे और रंग बिरंगे फूलों की बगिया आखिर हर किसी को पसंद होती है. यही कारण है कि अधिकतर लोगों के घर आपको अलग अलग किस्म के पौधों की खूबसूरती देखने को मिल जाती है. इन्हीं में से एक पौधे का नाम है अपराजिता पौधा.
आज के समय में दुनिया का हर एक व्यक्ति अपार धन की इच्छा रखता है. जिसके लिए वह तरह तरह के उपाय करता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पेड़ पौधे आपके घर को हरियाली से ही रौशन नहीं करते हैं बल्कि आपके जीवन में समृद्धि का भंडार भी भर सकते हैं.
ये भी पढ़े:- घर के आंगन में लगे ये पौधे देते हैं परेशानियों को दावत, आज ही हटाएं
हिन्दू धर्म में अपराजिता का पौधा बेहद शुभ माना जाता है. अपराजिता को आयुर्वेद में विष्णुक्रांता, गोकर्णी आदि नामों से भी जाना जाता है. मोर पंख जैसा दिखने वाला यह फूल भगवान विष्णु को बहुत प्रिय है. ज्योतिष शास्त्र में अपराजिता फूलों के कई उपाय बताए गए हैं.
तो आइए जानते हैं उन उपाय के विषय में...
धन की कमी को दूर करने में कारगर है यह उपाय
धन प्राप्ति के लिए कोई उपाय करना चाहते हैं तो सोमवार या शनिवार को अपराजिता के 3 फूल बहते पानी में प्रवाहित कर दें. इस उपाय के बाद आपको कुछ ही समय में प्रभाव दिखना शुरु हो जाएगा.
नौकरी में मिलेगी उन्नति, जान लीजिए बस ये उपाय
यदि आपको अपने नौकरी में सफलता चाहिए तो अपराजिता के 6 फूल, फिटकरी के 5 टुकड़े और कमर पर पट्टी बांधकर देवी माता को अर्पित कर दें. अगले दिन कमर में बंधी इस पट्टी को किसी भी लड़की को दे दें और उसके फूलों को पानी में प्रवाहित कर दें. इसके बाद फिटकरी के टुकड़ों को अपनी जेब में रख लें आपके सभी काम बनने शुरू हो जाएंगे.
माता दुर्गा को अपराजिता के फूल चढ़ाने से होगी हर मनोकामना पूरी
यदि आपकी कोई बेहद प्रबल इच्छा है जिसे आप पूरा करना चाहते तो अपराजिता के फूलों की माला मां दुर्गा, भगवान शिव और भगवान विष्णु को चढ़ाएं. यह फूल देवताओं को अत्यंत प्रिय है. आपको मनोकामना ईश्वर जल्द ही पूरी करेंगे.
अपराजिता का पौधा लगाने का सही समय
गुरुवार का दिन भगवान विष्णु जी को समर्पित है और शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित है. तो यदि आप भी अपराजिता का पौधा घर में लगाना चाहते हैं तो अपराजिता का पौधा गुरुवार और शुक्रवार को ही घर में लगाना चाहिए. इन दोनों दिनों में अपराजिता का पौधा लगाना शुभ माना जाता है. इस दिन अपराजिता का पौधा लगाने से आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत बनेगी.