Lucky plant: घर के आंगन में लगाएं मोहिनी पौधा, धन के साथ जीवन में बरसेंगी खुशियां ही खुशियां

 
Lucky plant: घर के आंगन में लगाएं मोहिनी पौधा, धन के साथ जीवन में बरसेंगी खुशियां ही खुशियां

Lucky plant: कई लोग जिन्हें गार्डनिंग का शौक होता है, वे घर के आंगन में अनेक तरह के पेड़-पौधे लगाते हैं. ताकि उनके जीवन में सदा सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे. पेड़-पौधे घर के आंगन में लगे होकर आपको ना केवल छाया और फल प्रदान करते हैं, बल्कि इनके होने पर आपके जीवन में खुशियों का आगमन होता है.

ऐसे में लोग अपने घरों में मनी प्लांट, तुलसी समेत कई तरह के लाभदायक पौधे लगाते हैं. इसी तरह से यदि घर के आंगन में आप मोहिनी का पौधा लगाते हैं, तो आपकी धन से जुड़ी सारी समस्याओं का अंत हो जाता है,

इसलिए हमारे आज के इस लेख में हम आपको मोहिनी के पौधे से जुड़े कुछ एक वास्तु उपाय बताने वाले हैं, जिनको अपनाकर आप भी अपनी आर्थिक परेशानियों को हमेशा के लिए दूर कर सकते हैं,

WhatsApp Group Join Now
Lucky plant: घर के आंगन में लगाएं मोहिनी पौधा, धन के साथ जीवन में बरसेंगी खुशियां ही खुशियां
Image credit:- thevocalnewshindi

क्योंकि आपकी धन से जुड़ी समस्यायें केवल मनी प्लांट लगाने से ही दूर नहीं होती, बल्कि मोहिनी का पौधा भी आपकी धन से जुड़ी काफी दिक्कतें दूर करती हैं. तो चलिए जानते हैं…

मोहिनी का पौधा कहां और कैसे लगाएं?

हर व्यक्ति आज के जमाने में धन कमाने में लगा हुआ है, धन हर व्यक्ति की एक आधारभूत जरूरत है. जिसके बिना सुखद जीवन की कामना करना व्यर्थ है.

लेकिन कई बार लाख मेहनत करने के बाद भी व्यक्ति जीवन में धन की आवश्यकता को पूरा नहीं कर पाता है.इसलिए आपको आज ही अपने घर के आंगन में मोहिनी का पौधा लगाना चाहिए. जिसे आपको घर की पूर्व या उत्तर दिशा की ओर लगाना चाहिए.

Lucky plant: घर के आंगन में लगाएं मोहिनी पौधा, धन के साथ जीवन में बरसेंगी खुशियां ही खुशियां
Image credit:- thevocalnewshindi

इससे ना केवल आपके धन की कमी पूरी होती है, बल्कि आपके घर में मौजूद वास्तु दोष भी दूर होता है. हालांकि अगर आप इसे घर की दक्षिण दिशा में लगाएंगे, तो आपके परिवार को स्वास्थ्य दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें:- मनी प्लांट से भी ज्यादा प्रभावी है ये पौधा, अचानक ही करा सकता है धन की प्राप्ति

इस पौधे को घर में लगाने मात्र से आप जीवन में अपार सफलता पाते हैं और आपको जीवन के हर काम में नाम और शोहरत हासिल होती है, इसलिए आपको आज ही घर के आंगन में मोहिनी का पौधा लगाना चाहिए.

Tags

Share this story