Lucky Plant: मनी प्लांट से भी ज्यादा प्रभावी है ये पौधा, अचानक ही करा सकता है धन की प्राप्ति

 
Lucky Plant: मनी प्लांट से भी ज्यादा प्रभावी है ये पौधा, अचानक ही करा सकता है धन की प्राप्ति

Lucky Plant: वास्तु शास्त्र हमारे जीवन में सुख व लाभ बढ़ाने में बेहद मददगार साबित होती है. वास्तु में बताई गई विभिन्न चीजों के जरिए आप अपने घर का माहौल मनोरम कर सकते हैं. हालांकि घर में पेड़-पौधे लगाना सभी को पसंद होता है. लेकिन वास्तु शास्त्र में पौधों की शुभता तथा अशुभता का वर्गीकरण भी किया है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट जैसा पौधा सबसे ज्यादा प्रभावशाली तथा शुभकारी माना जाता है. लेकिन इतना ही नहीं वास्तु शास्त्र में एक और पौधे के नाम क्रासुला. इस पौधे को जेड ट्री के नाम से भी जाना जाता है. ज्योतिष के मुताबिक यह पौधा आर्थिक स्थिति को बेहतरीन बनाने में मददगार साबित होता है.

WhatsApp Group Join Now
Lucky Plant: मनी प्लांट से भी ज्यादा प्रभावी है ये पौधा, अचानक ही करा सकता है धन की प्राप्ति

यदि आप भी अपने जीवन में आर्थिक रूप से मजबूत और सकारात्मक ऊर्जा को प्राप्त करना चाहते हैं तो क्रासला पौधा घर में लगाने का विचार बना लें.

घर की इस दिशा में लगाएं क्रासला

चूंकि वास्तु शास्त्र में सारा खेल दिशाओं का है. ऐसे में वास्तु शास्त्र में दिशा का बेहद महत्व है. इस प्रकार क्रासुला के इस पौधे को अपने घर के प्रवेश द्वार के दाहिनी दिशा में रखना चाहिए. इस दिशा में पौधा रखने से आपको लाभ ही लाभ प्राप्त होगा. धन के आगमन के स्त्रोत बनेंगे. आपकी मेहनत का शुभ परिणाम प्राप्त होगा. साथ ही घर में शुभ वातावरण बना रहेगा.

Lucky Plant: मनी प्लांट से भी ज्यादा प्रभावी है ये पौधा, अचानक ही करा सकता है धन की प्राप्ति
Image Credit:- unsplash.com

रोजाना पानी देने की जरूरत भी नहीं

यह एक ऐसा पौधा है जिसकी ज्यादा केयर की जरूरत नहीं होती है. इस पौधे में आपको रोजाना पानी देना भी जरूरी नहीं होता है. 2-3 दिन के अंतराल में पानी देने से भी यह पौधा फलता फूलता है. इसके अलावा आप इसे घर के अंदर भी रख सकते हैं. घर के अंदर भी यह पौधा ग्रो कर लेगा. इसकी सबसे अच्छी खासियत है कि यह पौधा ज्यादा जगह नहीं घेरता है.

ये भी पढ़ें:-  बनते कामों में आ रही है कोई ना कोई बाधा, तो आंगन में लगे ये 3 पौधे हो सकते हैं कारण

कार्यस्थल पर रखना शुभ

आप इस पौधे को कार्यस्थल में दक्षिण-पश्चिम दिशा में रख सकते हैं. इस जगह पर पौधा रखने से आपको विशेष लाभ प्राप्त होगा. ऑफिस, गोदाम या अन्य स्थानों पर रखने से वहां का वातावरण काफी सकारात्मक ऊर्जा लाता है. व्यापार में तरक्की होना शुरू हो जाती है. कार्य में भरपूर लाभ की प्राप्ति होती है.

Tags

Share this story