Lucky plant: घर के आंगन में लगाएं ये एक शानदार पौधा, गणेश जी संग रिद्धि-सिद्धि भी बरसाएंगी कृपा

 
Lucky plant: घर के आंगन में लगाएं ये एक शानदार पौधा, गणेश जी संग रिद्धि-सिद्धि भी बरसाएंगी कृपा

Lucky plant: गणेश जी को हिंदू धर्म में प्रथम देव के तौर पर पूजा जाता है. आज बुधवार का दिन विशेष तौर पर गणपति की आराधना का ही दिन माना जाता है,

यही कारण है कि हिंदू धर्म में हर व्यक्ति गणेश जी की कृपा पाने के लिए प्रत्येक बुधवार को नियमित तौर पर उनकी पूजा अर्चना करता है. गणेश जी जिन्हें विघन्हर्ता के तौर पर जाना जाता है,

उनकी कृपा से व्यक्ति का जीवन हमेशा सुख, शांति और तरक्की के साथ व्यतीत होता है. ऐसे में यदि आप भी गणेश जी के अनन्य भक्त हैं, तो आपको जरूर ही गणेश जी को खुश करने से जुड़े उपाय आदि करने चाहिए,

ताकि आपके जीवन में सदा उनकी कृपा बनी रहे. हमारे आज के इस लेख में हम आपको गणेश जी को बेहद प्रिय दूर्वा के पौधे के बारे में बताने वाले हैं, जिसके बारे में वास्तु में कई एक नियम बताए गए हैं, तो चलिए जानते हैं…

WhatsApp Group Join Now
Lucky plant: घर के आंगन में लगाएं ये एक शानदार पौधा, गणेश जी संग रिद्धि-सिद्धि भी बरसाएंगी कृपा
Image credit:- thevocalnewshindi

दूर्वा के पौधे से जुड़े वास्तु नियमों के बारे में…

जैसा कि आपको विदित है कि गणेश जी को दूर्वा बेहद प्रिय है. मान्यता है कि जो भी व्यक्ति गणपति जी की पूजा के दौरान दूर्वा का इस्तेमाल करता है, उसके जीवन में गणपति अपनी विशेष कृपा बनाए रखते हैं.

ऐसे में यदि आप गणपति का आशीर्वाद पाने के लिए अपने घर में दूर्वा का पौधा लगाते हैं, तो आपको जरूर ही दूर्वा से जुड़े वास्तु नियमों का ध्यान रखना चाहिए.

दूर्वा का पौधा हमेशा घर की उत्तर और पूर्व दिशा में ही लगाना चाहिए. इससे ही भगवान गणेश आपसे खुश होते हैं.

इस पौधे को भूल से भी घर की दक्षिण दिशा में नहीं लगाना चाहिए, अन्यथा आपको इसका विपरीत परिणाम भुगतना पड़ सकता है.

Lucky plant: घर के आंगन में लगाएं ये एक शानदार पौधा, गणेश जी संग रिद्धि-सिद्धि भी बरसाएंगी कृपा
Pixabay

घर में मौजूद खिड़कियों के पास भूल से भी दूर्वा का पौधा नहीं लगाना चाहिए, इससे आपके घर में दुर्भाग्य प्रवेश कर जाता है.

इस पौधे को कभी भी गमले में नहीं लगाना चाहिए, बल्कि मिट्टी और तांबे के बर्तन में ही हमेशा उगाना चाहिए, इससे ही आपको लाभ होता है.

ये भी पढ़ें:- तो इसलिए गणेश जी की पूजा में चढ़ती है दूर्वा, जानिए कारण…

करियर और व्यापार में तरक्की के लिए दूर्वा के पौधे को ऑफिस डेस्क पर लाकर सजाना चाहिए.

अगर आप दूर्वा के पौधे को ईशान दिशा में लाकर रखते हैं, तो इससे आपको बेहद लाभ मिलता है.

आपको बुधवार के दिन दूर्वा के पौधे पर जल अवश्य चढ़ाना चाहिए, इससे गणेश जी आपसे खुश होकर आपकी सारी परेशानियां हल कर देते हैं.

Tags

Share this story