comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeराशिफलGanesh Chaturthi 2022: विष्णु जी द्वारा रची इस लीला के चलते गणेश जी विनायक से बने थे गजानन, पढ़िए ये रोचक कथा

Ganesh Chaturthi 2022: विष्णु जी द्वारा रची इस लीला के चलते गणेश जी विनायक से बने थे गजानन, पढ़िए ये रोचक कथा

Published Date:

Ganesh Chaturthi 2022: हिंदू धर्म में गणपति जी सर्वप्रथम पूजनीय देवता हैं. जिन्हें गणपति, गणराज, लम्बोदर, विघ्नहर्ता तथा विनायक आदि नामों से पुकारा जाता है. गणपति जी के इन सभी नामों के पीछे की कोई ना कोई कथा छुपी हुई है.

ये भी पढ़े:- इस बार कीजिए बप्पा के इन अनोखे मंदिरों के दर्शन, जाग जाएगी आपकी रूठी हुई किस्मत

इसी के साथ विनायक (गणपति जी) को गजराज बनाने के पीछे भी एक कहानी सुनाई जाती है. दरअसल विनायक को गजराज बनाने के पीछे कई सारी कहानियां सुनाई जाती हैं, लेकिन पौराणिक कथाओं के अनुसार इसे देवराज इंद्र की भूल बताया जाता है.

Ganesh Chaturthi 2022

तो आइए जानते हैं इसके पीछे की पौराणिक कथा का सार

पौराणिक कथाओं के अनुसार एक बार निर्जन वन की पुष्टि प्रदा नदी के पास देवराज इंद्र टहल रहे थे. उस वन में रंभा अप्सरा भी आराम कर रही थी. उसी समय ऋषि दुर्वासा भी अपने शिष्यों के साथ बैकुंठ से लौट रहे थे.

देवराज इंद्र ने दुर्वासा ऋषि को देखा और तुरंत प्रणाम किया. दुर्वासा जी ने आशीर्वाद के रूप में भगवान विष्णु द्वारा प्राप्त पारिजात पुष्प देवराज इंद्र को दिया, पारिजात पुष्प की महानता का विवरण करते हुए विष्णु जी बोले कि यह पुष्प जिसके मस्तक पर होगा वह तेजस्वी, परम बुद्धिमान बन जाएगा. देवी लक्ष्मी व देवी सरस्वती का वास होगा.

Ganeshotsav Celebration

लेकिन अहंकार में डूबे देवराज इंद्र ने फूल का अपमान करके उसे हाथी के सर पर रख दिया. ऐसा करते ही देवराज इंद्र का तेज समाप्त हो गया. अप्सरा रंभा भी इंद्र को वियोग में छोड़कर चली गई. इसी के साथ इंद्र का हाथी भी जंगल की ओर चला गया. एक हथिनी उस हाथी से मोहित होकर उसके साथ रहने लगी. हाथी को खुद पर घमंड भी होने लगा.

ऐसे में हाथी के अभिमान को कम करने के लिए भगवान विष्णु ने एक लीला को रचा. इसमें विष्णु जी ने उस हाथी का सिर काट कर गजराज के धड़ पर लगा दिया. फिर पारिजात पुष्‍प को प्राप्त वरदान गणेश जी को प्राप्त हुआ. जिसके बाद से गणेश जी पद, समृद्धि और सम्मान दुगुना हो गया.

Anshika Johari
Anshika Joharihttps://hindi.thevocalnews.com/
अंशिका जौहरी The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि विशेषकर धर्म आधारित विषयों में है. अपने धार्मिक लेखन की शुरुआत उन्होंने Astrotalk और gurukul99 जैसी बेवसाइट्स के साथ की है. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, बरेली से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर होगी शनि की कृपा, किस राशि के साथ शनिदेव करेंगे न्याय…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल...

Ruturaj Gaikwad ने उड़ाया गर्दा, आगे निकलकर ठोके आसमान चीरते छक्के, देखें ये तूफानी वीडियो

Ruturaj Gaikwad: चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज...

Nothing Earbuds: सस्ते में खरीदना हैं ईयरबड्स तो फटाफट उठाएं इस सेल का फायदा, जानें कीमत

Nothing Earbuds: ईयरबड्स फ्लिपकार्ट के माध्यम से लिमिटेड पीरियड...