Lucky Plants: घर के आंगन में लगाएं ये 5 पौधे, कम पानी और देखरेख में भी चमकाएंगे आपका भाग्य
Lucky Plants: वास्तु हमारे जीवन में एक विशेष महत्व रखता है. वास्तु में बताए गए नियम हर व्यक्ति के जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं. ऐसे में यदि आपके जीवन में भी काफी समय से दुःख, चिंताएं और परेशानियां बनी हुई हैं, तो आप घर के आंगन में इन पौधों को लगा सकते हैं, जोकि आंगन में लगे होने के साथ ही घर की खुशियों में भी चार चांद लगा देते हैं.
ये भी पढ़े:- इन पांच पौधों को लगाने से घर में होगा लक्ष्मी का वास, दूर होगी आर्थिक परेशानियां…
इतना ही नहीं घर के आंगन में लगेगी पौधे आपके गुडलक का भी प्रतीक होते हैं. जिसके चलते आपके घर का वातावरण शुद्ध और शांतिमय बना रहता है. हमारे आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही पौधों के बारे में बताने वाले हैं, जिनको घर के आंगन में लगाने से आपके जीवन में सदा सुख, शांति बनी रहती है. तो चलिए जानते हैं.
घर में आंगन में आज ही लगाएं ये पौधे, बना रहेगा गुडलक
अगर आप घर के आंगन में रबर का पौधा लगाते है, तो ये आपके घर में शांति का प्रतीक माना जाता है. इसके होने पर आपके घर में चारों ओर खुशियां बरकरार रहती हैं. रबर का पौधा आपके घर की नकारात्मक शक्तियों को दूर करके आपके जीवन में तरक्की लाता है.
अगर आप अपने घर के आंगन में स्नैक प्लांट लगाते हैं, तो इससे भी आपका आसपास का वातावरण अच्छा और खुशनुमा बना रहता है. स्नैक प्लांट हानिकारक और जहरीली गैसों के दुष्प्रभाव को कम करके आपके घर की आबोहवा को शुद्ध करता है.
घर में लगा जेड प्लांट भी आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह लाता है. जेड प्लांट को धन का सूचक माना जाता है. ऐसे में घर में लगा जेड प्लांट भी आपके जीवन की सारी परेशनियों का अंत कर सकता है.
फ़िकस जिनसेंग एक ऐसा पौधा है जोकि यदि आपको कोई गिफ्ट के रूप में देता है. तो उसे गुडलक माना जाता है. इस पौधे को लगाने मात्र से आपके जीवन में सौभाग्य और खुशहाली आ जाती है.
यूकेलिप्टस नामक पौधे को घर के आंगन में लगाने से आपके घर में खुशियां बनी रहती है. घर के आंगन में इस पौधे को लगाने से आसपास की हवा शुद्ध हो जाती है. इतना ही नहीं, इसमें कई तरह के चिकित्सीय गुण भी पाए गए है, जोकि इस पौधे के होने की वजह से घर को ऊर्जा युक्त रखते हैं.
घर के आंगन में यदि आप लकी बैंबू का पौधा लगाते हैं, तो इसे सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. घर के आंगन में बैम्बू का पौधा लगाने से आपके घर में सदा सुख, शांति बनी रहती है. इसे लगाने से घर में अच्छा माहौल बना रहता है.
जीवन में दुःख, परेशनियों और अवसाद से बाहर निकलने के लिए घर के आंगन में मनी ट्री लगाएं. जोकि घर के सदस्यों को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है. साथ ही मनी ट्री को लगाने से घर में धन का भी आगमन होता है.