comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeराशिफलVastu For Good Luck: गुडलक पाने के लिए वास्तु में बताए गए हैं अचूक उपाय, करने मात्र से हल हो जाएंगी सारी परेशानियां

Vastu For Good Luck: गुडलक पाने के लिए वास्तु में बताए गए हैं अचूक उपाय, करने मात्र से हल हो जाएंगी सारी परेशानियां

Published Date:

Vastu For Good Luck: अक्सर जीवन में कई ऐसे मौके आते हैं जिनका हम सही समय पर प्रयोग नहीं कर पाते हैं. ऐसे में हमें लगता है कि हमारा लक बेहद खराब है जो हमें किसी भी तरह का बेहतरीन अवसर प्राप्त नहीं करने देता है. एक अच्छे मौके की तलाश में रहने वाले लोग बेहतरीन अवसर ना मिलने पर निराश हो जाते हैं.

ये भी पढ़े:- अगस्त महीने में 3 ग्रहों की बदली चाल, इन 3 राशियों के जीवन में लेकर आएगी भूचाल

ऐसे में आप ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ उपाय कर सकते हैं. ये उपाय आपको जीवन से विशेष मौकों से वंचित नही रहने देगा. तो आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में जिनके जरिए आप कभी भी अच्छे मौकों को नही खो पाएंगे.

Vastu For Good Luck

अंकशास्त्र बदल सकते हैं आपकी किस्मत

अंकशास्त्र के अनुसार यदि आपके बर्थ चार्ट में तीन नंबर और 7 नंबर गायब है, तो आपके जीवन में ऐसी घड़ियां आएंगी जब आपके सामने मौके आएंगे. लेकिन वे हाथ से निकल जाएंगे. इन मौकों को हाथ से जाते देखकर आपको पछतावा भी होगा. अगर आप इसे ठीक करना चाहते हैं तो दोनों नंबरों को कनेक्ट रखें.

Rahu ketu effect

केतु का उपाय जीवन में लायेगा मौके ही मौके

यदि आप अपने जीवन में सकारात्मक प्रभाव चाहते हैं तो केतु का यह उपाय आपके लिए बेहद खास होने वाला है. इसके लिए आप गुरुवार के दिन घर में रखे अनाज के भंडार से 21 दाना साबूत चावल को पीले रंग रंगने के बाद भगवान विष्णु को भोजपत्र में लपेटकर अर्पित कीजिए. इस उपाय को 11 गुरुवार कीजिए. इसके अलावा शनिवार के दिन काले-सफेद कुत्ते को दूध और रोटी खिला दें. कुछ ही दिनों में आपको असर दिखना शुरू हो जाएगा.

Moon_

धन के आगमन पर लॉक लगा सकता है चंद्रमा का दुष्प्रभाव

यदि आपके जीवन में धन से संबंधित रुकावट आ रही हैं. धन के कारण आपके काम बनते बनते बिगड़ जा रहे हैं तो
आप घर में पड़े चंद्रमा से संबंधित वस्तुएं टूटी-फूटी अवस्था जल्द ठीक करा लें. अक्सर महिलाएं अपनी चांदी की पायल या घुंगरू बिस्तर के नीचे या इधर-उधर रख देती हैं. ऐसा करने से चंद्रमा दूषित होता है और आपके धन के सोर्स को कम कर देता है. इसके लिए बेहद जरूरी है कि आप टूटी फूटी चांदी की वस्तुएं ना रखें तथा नई चांदी की वस्तुओं का सम्मान करें.

Anshika Johari
Anshika Joharihttps://hindi.thevocalnews.com/
अंशिका जौहरी The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि विशेषकर धर्म आधारित विषयों में है. अपने धार्मिक लेखन की शुरुआत उन्होंने Astrotalk और gurukul99 जैसी बेवसाइट्स के साथ की है. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, बरेली से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Vastu tips for home: शनिवार के दिन इस तरह से करें मोर पंख का प्रयोग, दूर होगा हर कष्ट

Vastu tips for home: वास्तुशास्त्र के नियमों का हमारे...

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर होगी शनि की कृपा, किस राशि के साथ शनिदेव करेंगे न्याय…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल...