Lucky Rashi: इन 2 राशियों पर सदा रहती है सूर्यदेव की कृपा दृष्टि, जीवन में खूब कमाते हैं नाम और शोहरत

 
Lucky Rashi: इन 2 राशियों पर सदा रहती है सूर्यदेव की कृपा दृष्टि, जीवन में खूब कमाते हैं नाम और शोहरत

Lucky Rashi: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का वर्णन प्राप्त होता है. जो कि हर व्यक्ति से उसके जन्म के बाद से ही जुड़ जाती हैं. जब बच्चे के जन्म के बाद उसकी राशि ज्ञात हो जाती है, तब उसके जीवन के विषय में उसकी राशि के जरिए बहुत कुछ जाना जा सकता है.

ज्योतिष शास्त्र में राशियों की विशेषताएं व उनके गुणों का उल्लेख बताया जाता है. ऐसा बताया जाता है कि जिन लोगों की राशि सिंह व मकर होती है. उनको राजनीति व प्रशासन की सेवा करने का अवसर प्राप्त होता है.

इतना ही नहीं इन राशि के जातकों को सूर्य देव की अनुपम कृपा की प्राप्ति होती है. तो आइए जान लेते हैं कि आखिर इन दो राशियों का स्वभाव कैसा है व किस क्षेत्र में ये शान शौहरत कमाते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Lucky Rashi: इन 2 राशियों पर सदा रहती है सूर्यदेव की कृपा दृष्टि, जीवन में खूब कमाते हैं नाम और शोहरत
Imagecredit:- thevocalnewshindi

सूर्य देव की सिंह राशि, होती है सूरज की शक्ति जैसी तेजवान

 ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सिंह राशि पर सूर्य देव ग्रह का आधिपत्य होता है. यही कारण है कि इस राशि के जातक साहसी, दृढ़-निश्चयी और शाही स्वभाव के होते हैं. ऐसे जातक बेहद स्वाभिमानी होती है.

साथ ही यह लोग काफी वफादार होते हैं. साथ ही इनका अंदाज भी काफी निराला होता है. ऐसे जातक अपने प्रिय लोगों के लिए कुछ भी कर सकते हैं. लेकिन इनका तेज बेहद होता है. गलत चीजों में यह आक्रामक भी हो जाते हैं.

ऐसे लोग राजनीति के क्षेत्र में भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं. इतना ही नहीं ये लोग एक अच्छे वक्ता के रूप में भी परिलक्षित होते हैं. यह जातक कला प्रेमी भी होते हैं. उनके तेज का मुकाबला कोई राशि का जातक आसानी से नहीं कर सकता है. क्योंकि इन्हें सूर्य देव का तेज प्राप्त होता है.

Lucky Rashi: इन 2 राशियों पर सदा रहती है सूर्यदेव की कृपा दृष्टि, जीवन में खूब कमाते हैं नाम और शोहरत
Imagecredit:- thevocalnewshindi

मकर राशि होते हैं मेहनती, मिलता है शनि देव का साथ

मकर राशि शनि देव की राशि कहलाती है. इस राशि पर शनि देव का अधिकार होता है. यही कारण है कि इस राशि के जातक मेहनती व न्यायप्रिय होते हैं. इस राशि के जातकों को राजनीति और प्रशासनिक सेवा में नाम कमाने का अवसर मिलता है.

ये भी पढ़ें:- महिलाओं के शरीर के इस अंग पर मौजूद तिल कराता है धन लाभ, देवी लक्ष्मी भी बरसाती हैं कृपा

इस राशि के जातक पेट्रोलियम, खनिज, लोहा और ऑयल से जुड़े व्यापारों में भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं. इस राशि के जातकों को सफलता का विशेष महत्व मिलता है. इस प्रकार वैदिक शास्त्र की इन 12 राशियों में 2 राशियां का नाम सेवा, व्यापार व सफलता में लाभ मिलता है.

Tags

Share this story