Lunar eclipse 2022: करीब 80 साल चंद्र ग्रहण पर बन रहा है बेहद ही खास संयोग, इन जातकों को बरतनी होगी सावधानी!

 
Lunar eclipse 2022: करीब 80 साल चंद्र ग्रहण पर बन रहा है बेहद ही खास संयोग, इन जातकों को बरतनी होगी सावधानी!

Lunar eclipse 2022: साल का पहला चंद्र ग्रहण 16 मई यानि सोमवार को लगने जा रहा है. इस बार का चंद्र ग्रहण काफी मायनों में खास माना जा रहा है.

जहां खगोल विज्ञान के जानकर इस बार का चंद्र ग्रहण का ब्लड मून होना बता रहे हैं, तो वहीं ज्योतिष शास्त्र की मानें तो इस बार चंद्र ग्रहण पर लगभग 80 साल बाद एक दुर्लभ संयोग बन रहा है,

जोकि काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. साथ ही इस बार चंद्र ग्रहण का असर इन जातकों पर अधिक पड़ने वाला है. जिसके बारे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे.

Lunar eclipse 2022: करीब 80 साल चंद्र ग्रहण पर बन रहा है बेहद ही खास संयोग, इन जातकों को बरतनी होगी सावधानी!
Lunar Eclipse 2022

चंद्र ग्रहण पर बन रहा है बेहद शुभ संयोग…

इस बार चंद्र ग्रहण वाले दिन बुद्ध पूर्णिमा पड़ रही है. साथ ही चंद्र ग्रहण इस बार विशाखा नक्षत्र पर पड़ेगा, जोकि वृश्चिक राशि पर लगेगा. साथ ही इस दिन योग परिघ होगा.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़े:- चंद्र ग्रहण के दौरान करें ये काम, जरूर होगा लाभ…

जिस कारण इन संयोग को काफी दुर्लभ और करीब 80 साल बाद पड़ने वाला बताया जा रहा है. जिसके कारण इन जातकों को चंद्र ग्रहण वाले दिन सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है.

https://www.youtube.com/watch?v=S-JZIL96kYI

चंद्र ग्रहण वाले दिन इन जातकों को बरतनी होगी सावधानी…

Lunar eclipse 2022: करीब 80 साल चंद्र ग्रहण पर बन रहा है बेहद ही खास संयोग, इन जातकों को बरतनी होगी सावधानी!
कर्क राशि

कर्क राशि:- आपको इस चंद्र ग्रहण विशेष सावधानी बरतनी होगी. आपकी संतान के करियर को लेकर ये समय बेहद मुश्किल रहने वाला है. साथ ही आपको संतान की स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियां भी सता सकती हैं. इस दौर में आपके फिजूल खर्च भी बढ़ सकते हैं. आपका धन संचय या कोष भी खत्म होने की संभावना है. साथ ही आपकी आय के स्रोत भी कम होंगे.

Lunar eclipse 2022: करीब 80 साल चंद्र ग्रहण पर बन रहा है बेहद ही खास संयोग, इन जातकों को बरतनी होगी सावधानी!
तुला राशि

तुला राशि:- आपके लिए किसी भी कार्य या बात को लेकर अधिक उत्साह नुकसानदेह साबित हो सकता है. साथ ही इस दौर में किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा ना करें, वरना आपको आगे पछताना पड़ सकता है. किसी भी काम में लालच आपको ले डूबेगा, साथ ही अपनी वाणी पर संयम रखें और सोच समझकर ही किसी सामने वाले व्यक्ति के विषय में कुछ कहें, वरना आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है.

Lunar eclipse 2022: करीब 80 साल चंद्र ग्रहण पर बन रहा है बेहद ही खास संयोग, इन जातकों को बरतनी होगी सावधानी!
धनु राशि

धनु राशि:- आपको इस दौर में कोर्ट कचहरी के मामलों में विशेष सावधानी बरतनी पड़ेगी, अन्यथा इस समय आपको हानि की संभावना है. कार्यक्षेत्र में बात आपकी इज्जत पर बन सकती है. साथ ही वाणी पर नियंत्रण रखें, अन्यथा आपको काफी मुसीबत हो सकती है. इस दौर में आर्थिक परेशानियां भी बनी रह सकती हैं. आय के स्रोत बने रहेंगे, लेकिन अपेक्षाकृत खर्चे बढ़ेंगे.

Lunar eclipse 2022: करीब 80 साल चंद्र ग्रहण पर बन रहा है बेहद ही खास संयोग, इन जातकों को बरतनी होगी सावधानी!
मकर राशि

मकर राशि:- आपके ऊपर वैसे भी साढ़े साती चल रही है, जिस कारण आपके लिए ये दौर बेहद अशुभ रहने वाला है. आप किसी भी काम में जल्दबाजी में फैसला ना लें, इससे आपको आगे नुकसान भुगतना पड़ सकता है. किसी की बातों में आकर निवेश ना करें, साथ ही कर्ज या उधार लेने से बचें.

Tags

Share this story