Maa baglamukhi temple: इस मंदिर में दर्शन मात्र से मिलती है हर काम में सफलता, जानिए बगलामुखी मां के पवित्र स्थल के बारे में…

 
Maa baglamukhi temple: इस मंदिर में दर्शन मात्र से मिलती है हर काम में सफलता, जानिए बगलामुखी मां के पवित्र स्थल के बारे में…

Maa baglamukhi temple: हर वर्ष वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को दुर्गा मां की आराधना का विशेष महत्व है. इस दिन देवी दुर्गा के आंठवे अवतार मां बगलामुखी की पूजा की जाती है.

कहते हैं आज के दिन जो भी भक्त पूर्ण निष्ठा और श्रद्धा के साथ देवी बगलामुखी की आराधना करता है, उसको मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.

ये भी पढ़े:- माँ बगलामुखी के इस मंत्र से शत्रु, भूत-प्रेत, जेल, मुकदमा या हो धन की समस्या, हर बाधा होगी दूर

साथ ही उसे अपने सारे कार्यों में सफलता हासिल होती है. ऐसे में आज बगलामुखी देवी के प्रक्तोत्सव के दिन हम आपको बगलामुखी के एक अनोखे मंदिर के बारे में बताने वाले हैं,

जहां जाकर केवल दर्शन मात्र से आपको बगलामुखी देवी का आशीर्वाद मिलता है. तो चलिए जानते हैं मां बगलामुखी के इस अनोखे मंदिर के बारे में…

WhatsApp Group Join Now

कौन है देवी बगलामुखी?

कहते हैं मां बगलामुखी का जन्म उस असुर को समाप्त करने के लिए हुआ था, जिसने ब्रह्मा जी का ग्रंथ चुरा लिया था. तब दुर्गा माता ने मां बगलामुखी का अवतार लिया था.

जोकि अपने भक्तों के अधूरे कार्यों को पूरा करती है, और उस पर अपनी विशेष कृपा बनाए रखती हैं. मां बगलामुखी अपने भक्तों को कोर्ट कचहरी के कामों में विजय दिलाती हैं,

शत्रुओं से रक्षा करती हैं और आर्थिक परेशानियों से छुटकारा दिलाती हैं. माता बगलामुखी को पीताम्बरी भी कहा जाता है, इसलिए इनकी पूजा में पीले रंग का इस्तेमाल वस्त्र और प्रसाद के तौर पर किया जाता है.

https://www.youtube.com/watch?v=6iAwhF_nCbI

मां बगलामुखी का ये मंदिर हैं अद्भुत…

मां बगलामुखी के इस मंदिर की स्थापना पांडवों ने अपने अज्ञातवास के दौरान की थी. इतना ही नहीं, भीम और अर्जुन ने दिव्य शक्तियां पाने के लिए भी देवी बगलामुखी की आराधना की थी.

जबकि इससे पहले भगवान श्री राम ने यहां रावण को हारने के लिए पूजा अर्चना की थी. मां बगलामुखी का ये अत्यंत प्राचीन मंदिर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के बनखंडी गांव में स्थित है.

जहां दर्शन करने मात्र से आपके सारे अधूरे काम पूरे हो जाते हैं, और आपको हर काम में सफलता मिलती है. मां बगलामुखी की कृपा होने पर आपके शत्रु आपका बाल भी बांका नहीं कर सकते. ऐसे में मां बगलामुखी के इस मंदिर का विशेष धार्मिक महत्व है.

Tags

Share this story