Mahashivratri 2023: इस शिवरात्रि जरूर करें मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन, होगा विशेष लाभ
Mahashivratri 2023: भगवान शिव का पर्व महाशिवरात्रि जल्द आने वाला है. किसी में भी आप भी भगवान शिव की अनन्य भक्ति करते हैं, तो आपको अवश्य ही उनके संपूर्ण भारतवर्ष में मौजूद 12 शिवलिंग के दर्शन करने चाहिए. हमारे आज की इस लेख में हम आपको दूसरे बड़े ज्योतिर्लिंग मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के बारे में बताने वाले हैं, उपरोक्त ज्योतिर्लिंग के दर्शन मात्र से आपके जीवन पर इसका क्या असर पड़ता है. इतना ही नहीं उपरोक्त ज्योतिर्लिंग के बारे में क्या विशेष बातें हैं, इस बारे में भी हम आपको बताएंगे. चलिए जानते हैं…
मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग से जुड़ी खास बातें
मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले की कृष्णा नदी के तट पर स्थित है, जिसे दक्षिण का कैलाश भी कहा जाता है.
ज्योतिर्लिंग का नाम माता पार्वती और महादेव के नाम को अर्जुन के नाम से मिला कर रखा गया है, इस ज्योतिर्लिंग पर भगवान शिव और माता पार्वती के साथ विराजित हैं.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग की स्थापना भगवान शिव और माता पार्वती ने अपने पुत्र कार्तिकेय को मनाने के लिए ज्योति स्वरूप के तौर पर की थी.
इस ज्योतिर्लिंग के समीप माता के 51 शक्तिपीठों में से एक ब्रह्मारिका का मंदिर भी मौजूद है. इस ज्योतिर्लिंग की वास्तुकला दिखने में बेहद प्रभावशाली है.
कहा जाता है कि मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग ही वह स्थान है जहां पर माता सती की गर्दन गिरी थी. तभी से इस ज्योतिर्लिंग का और भी अधिक विशेष महत्व है.
मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन से क्या होगा लाभ?
ज्योतिर्लिंग के दर्शन मात्र से महिलाओं की सुनी गोद भर जाती है. इसके साथ ही महिलाओं को सुख संपत्ति और संपन्नता का आशीर्वाद भगवान शिव द्वारा मिलता है.
मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग की पूजा करने मात्र से व्यक्ति को अश्वमेध यज्ञ के समान फल की प्राप्ति होती है.
ये भी पढ़ें:- इस शिवरात्रि करें भगवान शिव के प्रथम ज्योतिर्लिंग के दर्शन, शिवजी होंगे बेहद प्रसन्न
इसके साथ ही इस पवित्र ज्योतिर्लिंग की पूजा और दर्शन से व्यक्ति के जीवन में दुखों का अंत होता है और व्यक्ति को महादेव का जीवन भर आशीर्वाद मिलता है.