Mahashivratri 2023: अगर आपको भी शनिदेव करते हैं परेशान, तो शिवजी से जुड़े उपाय आएंगे काम
Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि का पर्व भगवान शिव की आराधना का पर्व माना गया है. इस दिन विशेष तौर पर शिव भगवान के भक्त माता पार्वती और भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा अर्चना करते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था, इसी अवसर पर महाशिवरात्रि का पर्व आयोजित किया जाता है. इसके अलावा महाशिवरात्रि वाले दिन ही भगवान शिव का शिवलिंग रुप अवतरित हुआ था और धरती पर ज्योतिर्लिंग उत्पन्न हुए थे. ऐसे में महाशिवरात्रि के पर्व पर यदि आप शनि की बुरी दृष्टि या साढ़ेसाती से छुटकारा पाना चाहते हैं,
तो आपको कुछ एक उपाय करके अवश्य लाभ होगा, महाशिवरात्रि शनि प्रदोष और सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है, ऐसे में यदि महाशिवरात्रि के अवसर पर आप शिवजी से जुड़े उपाय करते हैं, तो आपको शनिदेव भी परेशान नहीं करेंगे. तो चलिए जानते हैं….
महाशिवरात्रि पर किन उपायों को करने से मिलेगी शनि की बुरी दृष्टि से मुक्ति
1. महाशिवरात्रि के दिन यदि आप भगवान शिव का रुद्राभिषेक करते हैं, इससे आपकी कुंडली में मौजूद शनि का बुरा प्रभाव दूर होता है.
2. शिवरात्रि वाले दिन भगवान शिव को शमी के पत्ते अर्पित करें और महामृत्युंजय मंत्र का जाप भी करें, ऐसा करने से आपको शनि के बुरे प्रभाव से छुटकारा मिलेगा.
3. कुंडली में मौजूद कालसर्प दोष से छुटकारा पाने के लिए शिवरात्रि के दिन विधि विधान से शिवजी की पूजा अर्चना करें, आपको अवश्य ही लाभ मिलेगा, इसके साथ ही आप महाशिवरात्रि वाले दिन किसी शिवलिंग का रुद्राभिषेक भी करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- शनिदेव को खुश करना है बेहद आसान, इन चीजों का करना है केवल दान
4. अपनी कुंडली में मौजूद कालसर्प दोष से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इस महाशिवरात्रि भगवान शिव के मंदिर में जाकर उन्हें चांदी के नाग-नागिन का जोड़ा अर्पित करें, आपको जल्द ही इसका लाभ देखने को मिलेगा.