comscore
Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -
HomeराशिफलTulsi mata: तुलसी के पौधे पर बनाएं ये निशान, जीवन से दूर हो जाएंगी सारी परेशानियां

Tulsi mata: तुलसी के पौधे पर बनाएं ये निशान, जीवन से दूर हो जाएंगी सारी परेशानियां

Published Date:

Tulsi mata: हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा विशेष महत्व रखता है. तुलसी के पौधे में माता लक्ष्मी का वास माना जाता है. यही कारण है कि हिंदू धर्म के अनुयायियों के घर में तुलसी का पौधा अवश्य होता है. जिसकी नियमित तौर पर पूजा-अर्चना करने पर व्यक्ति के जीवन में खुशहाली आती है.

तुलसी का पौधा बेहद पवित्र माना गया है और यदि आप भी नियमित तौर पर तुलसी की पूजा करते हैं, और उसके समीप दिया जलाते हैं. तो आपको अवश्य ही तुलसी के पास उपरोक्त बताए गए चिन्ह बनाने चाहिए, इससे आपको अवश्य ही अपने जीवन में सुख शांति समृद्धि प्राप्त होती है. तो चलिए जानते हैं…

tulsi
Image credit:- thevocalnewshindi

तुलसी पर कौन से निशान बनाने से मिलती है देवी लक्ष्मी की कृपा

यदि आप तुलसी के पौधे पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाते हैं, तो इसे आपके जीवन में मंगलकारी माना जाता है. तुलसी के पौधे पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाना आपको माता लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु के भी आशीर्वाद की प्राप्ति कराता है.

अगर आप तुलसी के पौधे पर चक्र बनाते हैं, तो इससे आपके घर में बरकत बनी रहती है और आपको यह चक्र जीवन की हर परेशानी से छुटकारा दिलाता है. के पौधे पर चक्र का चिन्ह बनाने से आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है.

tulsi
Image credit:- thevocalnewshindi

इसके अलावा यदि आप तुलसी के पौधे पर ओम का चिन्ह बनाते हैं, तो इसे साक्षात ईश्वर का आशीर्वाद माना जाता है. माना जाता है कि यदि आप अपने घर में तुलसी के पौधे पर उनका चिन्ह बनाते हैं,

तो इससे आपको समस्त देवी देवताओं का आशीर्वाद मिलता है. इतना ही नहीं यदि आप सुबह शाम ओम का जाप और उच्चारण करते हैं, तो इससे अवश्य ही आपको माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

ये भी पढ़ें:- झट से कर लें तुलसी के ये 3 उपाय, जाग उठेगी आपकी सोई हुई किस्मत

इस प्रकार यदि आप तुलसी के पौधे पर उपरोक्त चिन्ह बनाते हैं, तो आपको अवश्य ही माता लक्ष्मी का विशेष आशीर्वाद और कृपा प्राप्त होती है.

Anshika Johari
Anshika Joharihttps://hindi.thevocalnews.com/
अंशिका जौहरी The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि विशेषकर धर्म आधारित विषयों में है. अपने धार्मिक लेखन की शुरुआत उन्होंने Astrotalk और gurukul99 जैसी बेवसाइट्स के साथ की है. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, बरेली से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Sunita Baby ने स्टेज पर लगाए पानी पुरी से तीखे ठुमके, डांस देख बूढ़े ताऊ हुए फ्लैट

हरियाणवी डांसर में सपना चौधरी को टक्कर देने के...

Haryanvi Dancer: सपना का डांस भूल Gori Nagori के हो जाएंगे फैन, स्टेज पर मटकाई मक्खन सी कमर

Haryanvi Dancer: हरियाणवी स्टेज डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori)...

CRPF Recruitment 2023 के लिए कल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे करें अप्लाई?

CRPF Recruitment 2023: सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स ने कुछ समय...