Malmass 2023: हर 3 साल बाद आता है ये पुण्यदायी महीना, जानें खासियत

 
Malmass 2023: हर 3 साल बाद आता है ये पुण्यदायी महीना, जानें खासियत

Malmass 2023: हिंदू धर्म में साल भर पड़ने वाले प्रत्येक महीने का कोई ना कोई विशेष महत्व है. साल के हर महीने से किसी ना किसी देवी-देवता का संबंध अवश्य होता है. इसी तरह से इस बार साल 2023 में अधिमास लग रहा है. अधिमास के महीने के चलते इस बार का साल 13 महीने का रहेगा. इस महीने को मलमास भी कहा गया है. यह महीना हिंदू धर्म में काफी पुण्य माना गया है.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस महीने में किए गए कार्यों का पुण्य व्यक्ति को जीवन भर प्राप्त होता है. ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको मलमास (Malmass 2023) महीने की विशेष मान्यताओं के बारे में बताएंगे. तो चलिए जानते हैं…

मलमास महीने (Malmass 2023) की विशेषताएं

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस महीने में भगवान विष्णु ने नृसिंह भगवान का अवतार लिया था. जिसके बाद उन्होंने हिरण्यकश्यप को मारा था. जिस कारण इस महीने में कोई भी मंगल कार्य नहीं किए जाते.

WhatsApp Group Join Now

मलमास के महीने में भगवान शालिग्राम की पूजा का विशेष महत्व है. विशेष तौर पर इस महीने में शालिग्राम भगवान के सामने देसी घी का दीपक जलाकर उनकी पूजा की जाती है.

मलमास (Malmass 2023) के महीने में भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं, जिस वजह से इस महीने में देवों के देव महादेव की उपासना करने का सौभाग्य प्राप्त होता है.

इस बार 18 जुलाई से मलमास का महीना शुरू हो रहा है, इस महीने के चलते इस बार साल 13 महीनों का होगा. जिस वजह से इस बार सावन का महीना भी दो माह तक मनाया जाएगा. अधिमास महीने का नाम भगवान विष्णु ने अपने नाम पर रखा है, जिस वजह से इसे पुरुषोत्तम मास (Malmass 2023) भी कहा जाता है.

इस महीने में किए गए कार्यों का फल व्यक्ति को हमेशा प्राप्त होता है और इस वजह से व्यक्ति को इस महीने किए गए पुण्य से जुड़े हुए कार्यों का कई गुना फल मिलता है.

ये भी पढ़ें:- मलमास के महीने में जरूर करें ये काम, शिव संग विष्णु-लक्ष्मी होंगे प्रसन्न

Tags

Share this story