Mangal dosh in kundali: शनि दोष की तरह मंगल दोष भी है खतरनाक, कैसे करें बचाव और क्या है लक्षण?

Mangal dosh in kundali: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जिस व्यक्ति की कुंडली में मंगल दोष मौजूद होता है, उस व्यक्ति के विवाह में काफी अड़चनें आती हैं. जिस वजह से एक मंगली व्यक्ति का व्यवहार दूसरे मंगली व्यक्ति से ही कराना उचित समझा जाता है.
कई बार लोग कुंडली (Kundali) में बैठे मंगल को समझ नहीं पाते या फिर विवाह से पहले कुंडली मिलान नहीं कराते. जिस वजह से उनके विवाह के पश्चात् उन्हें काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
कुंडली में मौजूद मंगल दोष (Mangal Dosha) को दूर करने के लिए ज्योतिषाचार्य अनेक उपाय बताते हैं. उपरोक्त उपायों को करने के बाद व्यक्ति की कुंडली में मंगल दोष का प्रभाव कम होने लगता है.
ऐसे में आज हम अपने इस लेख के माध्यम से आपको मंगल दोष के लक्षणों की पहचान और उपायों के बारे में बताने वाले हैं, जिसे जानकर आप भी अपनी कुंडली में मौजूद मंगल की स्थिति का अंदाजा लगा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं...
क्या होता है मंगल दोष?
ज्योतिष शास्त्र (Jyotish shastra) के मुताबिक यदि आपकी कुंडली में मंगल ग्रह पहले, सातवें, आठवें, चौथे या 12वें भाव में बैठा होता है, तब आपकी कुंडली में मंगल दोष मौजूद होता है. इस वजह से आपके विवाह में अड़चन आती हैं.
मंगल दोष के लक्षण
विवाह में देरी
जीवनसाथी से मतभेद
जीवनसाथी से उचित तालमेल ना बैठना
टूटने की कगार पर आना
रिश्ते में तनाव और तकरार का बढ़ना
शादी के बाद कर्ज की स्थिति उत्पन्न होना
शादी के बाद शारीरिक कष्टों से जूझना
व्यक्ति का गुस्सैल रवैया
ससुराल पक्ष से रिश्ते खराब होना
मंगल दोष को दूर करने के उपाय
- नीम का वृक्ष लगाएं और करीब 43 दिनों तक उसकी देखरेख करें.
- मंगलवार के दिन लाल रंग के कपड़े पहनकर हनुमान जी के मंदिर जाएं और उन्हें सिंदूर चढ़ाएं.
- मंगलदोष को दूर करने के लिए आपको मूंगा रत्न पहनने की सलाह दी जाती है. आप तीन मुखी रुद्राक्ष भी पहन सकते हैं.
- मेहमानों को मिठाई खिलाने से भी मंगल दोष दूर होता है.
- मंगलवार का व्रत रखने पर और हनुमान जी को बूंदी का प्रसाद चढ़ाने पर भी मंगल दोष दूर होता है.
- ग्रहों की शांति के लिए पूजा-पाठ करने से मंगल दोष का प्रभाव कौन सा है.
- मंगलवार को हनुमान चालीसा पढ़ने से मंगल दोष से मुक्ति मिलती है.
ये भी पढ़ें:- मांगलिक होने की वजह से हो रही है शादी में देरी, तो ना हो परेशान...आपको हैं कई फायदे