Mangalwar ka vrat: हनुमान जी का व्रत रखते समय ध्यान रखें ये बातें, बरसेगी कृपा..जानिए आज की पूजा विधि, मंत्र और कथा

 
Mangalwar ka vrat: हनुमान जी का व्रत रखते समय ध्यान रखें ये बातें, बरसेगी कृपा..जानिए आज की पूजा विधि, मंत्र और कथा

Mangalwar ka vrat: मंगलवार के दिन अधिकांश लोग बजरंगबली का व्रत रखते हैं. और आज के दिन हनुमान जी के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए विधि विधान से हनुमान जी की भक्ति करते हैं.

हनुमान जी अपने भक्तों की भूत, पिशाच और बुरी आत्माओं से रक्षा करते हैं. कहते हैं जिस पर भी हनुमान जी की कृपा रहती है, कोई भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता. हनुमान जी की पूजा लोग आकस्मिक दुर्घटनाओं, कर्ज, बेरोजगारी, शनि की कुदृष्टि आदि से बचाव के लिए करते हैं.

ये भी पढ़े:- बजरंगबली को करना चाहते हैं प्रसन्न तो आज के दिन करें ये उपाय…

ऐसे में आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बजरंगबली की पूजा के दौरान ध्यान रखने योग्य बातें बताएंगे. जिनका पालन करके आप हनुमान जी की कृपा पा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं आज का मंत्र, पूजा विधि और कथा के बारे में…

https://www.youtube.com/watch?v=pL-FLnXhEUY

मंगलवार का मंत्र

ॐ ह हनुमते नम:।।

हनुमान जी के इस मंत्र का 108 बार जाप करने पर आपको हनुमान जी की विशेष कृपा मिलती है.

WhatsApp Group Join Now

मंगलवार को क्या करें और क्या नहीं?

https://www.youtube.com/watch?v=pfbxzHmfSwE

आज के दिन आप मसूर की दाल, गुड़, तिल, केसर, कपड़े, गेहूं इत्यादि चीजों का दान कर सकते हैं.
आज आप मीठा भोजन ग्रहण करें. आप दूध और फल का भी सेवन कर सकते हैं.
मंगलवार के दिन ऋण चुकाने से आपको आर्थिक समृद्धि प्राप्त होती है.
आज के दिन कोर्ट कचहरी, जमीन से जुड़े विवाद दायर करने से उनमें सफलता मिलती है.
आज आप बिजली, आग और धातु से जुड़ी वस्तुओं की खरीद और बिक्री कर सकते हैं, लाभ होगा.
मंगलवार के दिन नए घर या भूमि को नहीं खरीदना चाहिए. ऐसा करने से आपके स्वास्थ्य को हानि पहुंचती है.
आज के दिन लोहा या काले रंग की वस्तुओं को खरीदने से परहेज करना चाहिए.
मंगल के दिन कांच का सामान खरीदने से आपके घर में कलह और धन हानि की संभावना रहती है.
आज के दिन सरसों का तेल और दूध से बनी मिठाई खरीदने से भी बचना चाहिए.
आज के दिन महिलाओं को श्रृंगार आदि का सामान नहीं खरीदना चाहिए.

मंगलवार की व्रत विधि

आज के दिन स्नान आदि से निवृत होकर लाल रंग के वस्त्र धारण करें.
इसके पश्चात् मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित करें. उन्हें पंचामृत या जल से स्नान कराएं.
आज के दिन हनुमान जी को सिंदूर लगाएं. और आज के दिन हनुमान जी की प्रतिमा को दक्षिण दिशा की ओर रखना चाहिए.
आज के दिन हनुमान जी को लाल फूल, सिंदूर और लाल वस्त्र चढ़ाने चाहिए.
इसके बाद हनुमान जी की प्रतिमा के सामने दीपक जलाकर हनुमान चालीसा, सुंदरकांड या हनुमान बाहुक आदि का पाठ करें.

https://www.youtube.com/watch?v=Xlc1ns5wLPk


आज के दिन हनुमान जी की तस्वीर पर गंगाजल छिड़के और चमेली के तेल का दिया जलाएं.
हनुमान जी को बेसन के लड्डू और खीर का भोग लगाएं.
इसके अलावा, बजरंगबली की पूजा की थाली में रोली, चावल, देसी घी का दिया, गुड़, गेहूं की रोटी, भीगे चने आदि को शामिल करें.
आज के दिन आपको नमक के खाने से परहेज करना चाहिए. हो सके तो आज ब्रह्मचर्य का पालन करें.
कई लोग 21 मंगलवार के व्रत रखते हैं, जिसके बाद उद्यापन करते हैं और ब्राह्मण भोजन कराने के बाद हनुमान जी को प्रसन्न करते हैं.

मंगलवार की कथा

एक बार एक ब्राह्मण दंपति थे. जिनके कोई संतान नहीं थी. ब्राह्मण की पत्नी हर मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर जाया करती थी और विधि विधान से हनुमान जी की भक्ति किया करती थी.

एक बार वह किसी कारणवश हनुमान जी के लिए भोग नहीं बना पाई तो उसने एक हफ्ता बिना भोजन किए गुजारा. उसने ये प्रण लिया था कि अगले मंगलवार तक, जब तक वह हनुमान जी को भोग नहीं लगा देती, तब तक वह कोई अन्न ग्रहण नहीं करेगी.

इसके बाद जब अगला मंगलवार आया, तब उसने हनुमान जी को भोग लगाया. उसके बाद ही अन्न ग्रहण किया. हनुमान जी ब्राह्मण पत्नी के इस कार्य से बहुत प्रसन्न हुए और उन्होंने उन्हें संतान का वरदान दिया.

https://www.youtube.com/watch?v=v98sjQqrNjI

जिसके बाद ब्राह्मण दंपति के यहां एक पुत्र जन्मा. हालांकि जब ब्राह्मण घर आया, तो उसे इस बात पर यकीन नहीं हुआ कि हनुमान जी की कृपा से उसे पुत्र की प्राप्ति हुई है.

जिसके चलते वह हनुमान जी का चमत्कार देखने के लिए अपने बेटे को कुंए में फेंक आया.और जब ब्राह्मण लौटा, तब उसे अपना बेटा घर पर मिला, जिसके बाद उसे हनुमान जी के चमत्कार का एहसास हो गया और उसने अपने बेटे का नाम मंगल रखा. जिसके बाद से ही ब्राह्मण दंपति हनुमान जी की कृपा पाने के लिए मंगलवार का व्रत विधि विधान से रखने लगे.

इस प्रकार, मंगलवार के व्रत का पालन करने से आपको हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. साथ ही आपकी कुंडली में मौजूद ग्रह दोष दूर होते हैं. आज के दिन व्रत का पालन करने पर आपकी संतान को लाभ प्राप्त होता है और आपके साहस और शौर्य में वृद्धि होती है.

Tags

Share this story