Mangalwar ke upay: हनुमान जी के साथ गणेश जी की भी बरसेगी कृपा, आज के दिन केवल कीजिए ये उपाय...

 
Mangalwar ke upay: हनुमान जी के साथ गणेश जी की भी बरसेगी कृपा, आज के दिन केवल कीजिए ये उपाय...

Mangalwar ke upay: मंगलवार का दिन हनुमान जी का होता है. इस दिन बजरंगबली के भक्त पूरी श्रद्धा और भाव के साथ उनकी आराधना करते हैं.

कहा जाता है कि बजरंगबली अपने उन भक्तों की हर कामना पूर्ण करते हैं, जो मंगलवार और शनिवार के दिन उनकी पूजा अर्चना करते हैं.

हनुमान जी को कलियुग के देवता के तौर पर पूजा जाता है, और भगवान राम के प्रिय भक्त होने की वजह से हनुमान जी हिंदू धर्म के देवताओं में प्रमुख स्थान रखते हैं.

ये भी पढ़े:- मंगलवार के दिन नाखून और बाल क्यों नहीं काटें जाते हैं?

ऐसे में आज मंगलवार के दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए क्या उपाय करें? जिससे जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे…तो चलिए हमारे इस लेख के माध्यम से जानते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=pL-FLnXhEUY
  1. मंगलवार के दिन यदि आप पारद से हनुमान जी की मूर्ति अपने घर में स्थापित करते हैं, तो इससे वास्तु दोष और पितृ दोष दूर होता है. और ये आपको बुरी नजर से भी बचाता है.
  2. आज के दिन तिल, बेसन, उड़द और आटे से बनी हनुमान जी की प्रतिमा को पूजा घर में स्थापित करें, जिस पर 27 पान के पत्ते, प्रसाद, सुपारी आदि अर्पित करें. इसके बाद मंत्रों का उच्चारण और हनुमान जी की आरती करें, इसके बाद मूर्ति को जल में बहा दें. फिर किसी ब्राह्मण को भोजन करवाएं. आज के दिन ऐसा करने से आपकी सारी इच्छाएं पूर्ण होती हैं.
  3. आज हनुमान जी के मंदिर में जाकर उनके सिंदूर को माता सीता के चरणों में अर्पित करें. ऐसा करने से आपको मनचाहा वरदान मिलता है.
https://www.youtube.com/watch?v=pfbxzHmfSwE

4. मंगलवार के दिन बूंदी या बेसन के लड्डू का प्रसाद बांटने से आर्थिक तंगी दूर होती है.

5. आज के दिन बड़ के पत्ते पर श्री राम लिखकर उसे अपने पर्स में रख लें, ऐसा करने से आपको साल भर पैसे की कमी नहीं होगी.

WhatsApp Group Join Now

6. अगर कोई व्यक्ति नजर दोष से पीड़ित है, तो आज उसे हनुमान जी का सिंदूर 5 मंगलवार तक लगाएं, ऐसा करने से उसे बुरी नजर से बचाया जा सकता है.

https://www.youtube.com/watch?v=Xlc1ns5wLPk

7. अगर रात के समय आपको बुरे और डरावने सपने आते हैं, तो आज हनुमान जी के चरणों में फिटकरी अर्पित करें. इससे लाभ मिलेगा.

8. जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनाए रखने के लिए हनुमान जी को गुड़ और चने का प्रसाद चढ़ाएं.

9. हनुमान चालीसा या मंत्र का जाप करने शत्रुओं पर विजय पाई जा सकती है, साथ ही कुंडली में मौजूद मंगल और शनि के प्रभाव को भी कम किया जा सकता है.

https://www.youtube.com/watch?v=2cXlof-Rtsc

10. अगर आपको शारीरिक या मानसिक कोई कष्ट है, तो करीब 21 दिनों तक हनुमान बाहुक का पाठ अवश्य करें.

11. आज के दिन गाय को रोटी खिलाने, पीपल की पूजा करने और सरसों या शुद्ध देसी घी का दीपक हनुमान जी के मंदिर में जलाने से हनुमान जी की कृपा मिलती है.

12. आज के दिन आप लाल गुलाब, सिंदूर, लाल पत्थर, शहद, लाल कनेर, मसूर की दाल, लाल पत्थर, गेहूं आदि का दान करके पुण्य कमा सकते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=sXrp_6b6YSg

13. आज के दिन मानसिक शांति पाने के लिए 5 लाल रंग के फूल गेहूं के साथ घर के पूर्वी कोने में रख दें. अगले मंगलवार तक गेहूं को पूरी छत पर फैला दें और फूल मंदिर में रखें. ऐसा करने से आपको मानसिक तनाव से छुटकारा मिलेगा.

14. आज के दिन हनुमान जी चोला, नारियल और गणेश जी को ध्वजा चढ़ाने से लाभ मिलता है.

15. आज के दिन हनुमान जी और गणपति को लाल रंग की मिठाई और लाल रंग के फूल चढ़ाने से आर्थिक वृद्धि होती है.

Tags

Share this story