Mangalwar ke upay: संकटमोचन को खुश करने के लिए ये उपाय हैं कारगर, करते ही होती है बजरंगबली की विशेष कृपा…

 
Mangalwar ke upay: संकटमोचन को खुश करने के लिए ये उपाय हैं कारगर, करते ही होती है बजरंगबली की विशेष कृपा…

Mangalwar ke upay: मंगलवार का दिन राम भक्त हनुमान जी को समर्पित है. हनुमान जी ने जीवन भर भगवान श्री राम की सेवा की. जिस कारण उन्हें कलयुग के प्रमुख देवता के तौर पर पूजा जाता है.

आज के दिन जो भी हनुमान भक्त श्रद्धा और भक्ति के साथ हनुमान जी की पूजा करता है. हनुमान जी अपने भक्तों पर सदैव अपनी कृपा बनाए रखते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=pL-FLnXhEUY

ऐसे में यदि आप हनुमान जी की को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए उपाय को करके आप हनुमान जी की कृपा पा सकते हैं.

ये भी पढ़े:- हनुमान जी का व्रत रखते समय ध्यान रखें ये बातें, बरसेगी कृपा

कहते हैं जो भी भक्त हनुमान जी जी सच्चे मन और श्रद्धा से आराधना करता है, हनुमान जी बुरी आत्माओं और दोषों के प्रभाव से उसकी रक्षा करते हैं.

WhatsApp Group Join Now

यहां पढ़ें मंगलवार के उपाय…

आज के दिन बरगद के पत्ते पर लाल रंग से अपनी मनोकामना लिखकर हनुमानजी के चरणों में अर्पित करने से पूर्ति होती है.

https://www.youtube.com/watch?v=6iAwhF_nCbI

आज के दिन हनुमान जी या भगवान श्री राम के मंत्र का जाप करने से आपके अटके हुए काम पूरे होते हैं.

चालीसा के अलावा आज के दिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करने से आपकी आर्थिक समस्याओं का निपटारा होता है.

अगर आपको रात्रि के समय बुरे सपने आते हैं, तो पैरों में फिटकरी रखें. आज के दिन ऐसा करने से आपको बुरे सपनों से छुटकारा मिल जाता है.

आज के दिन हनुमान जी को गुलाब के फूलों की माला और केवड़े का इत्र अर्पित करने से आपके धन के रास्ते खुल जाते हैं.

पान का बीड़ा हनुमान जी को चढ़ाने पर आपको रोजगार की प्राप्ति होती है.

आपके दांपत्य जीवन में समस्याएं आ रही हैं, तो मंगलवार के दिन मसूर की दाल का दान करें इससे आपको लाभ होगा.

https://www.youtube.com/watch?v=Jg_ztzMzemQ

आज के दिन ऋण मोचन अंगारक स्त्रोत का पाठ करने से आपको आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलेगा.

अगर आपकी कुंडली में मंगल की स्थिति कमजोर है, तो आज के दिन लाल चंदन, मूंगा रत्न, तांबा और गेहूं का दान करने से आपकी कुंडली में मंगल की स्थिति में सुधार आता है.

ओम हनुमते नमः मंत्र का 108 बार जाप करने से आज के दिन हनुमान जी की कृपा बरसती है.

Tags

Share this story