comscore
Saturday, March 25, 2023
- विज्ञापन -
HomeराशिफलMangalwar ke upay: बजरंगबली को चढ़ाएं पान, होगा धन से जुड़ी हर समस्या का समाधान

Mangalwar ke upay: बजरंगबली को चढ़ाएं पान, होगा धन से जुड़ी हर समस्या का समाधान

Published Date:

Mangalwar ke upay: हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन हनुमान जी की आराधना का दिन होता है, इस दिन विशेष तौर पर बजरंगबली के भक्त उनका आशीर्वाद पाने के लिए विधि-विधान से उनकी पूजा अर्चना करते हैं. इतना ही नहीं, बजरंगबली की कृपा पाने के लिए और उनसे बल बुद्धि का आशीर्वाद पाने के लिए आपको अवश्य ही आज के दिन उन्हें उनकी प्रिय चीजें चढ़ानी चाहिए. इससे हनुमान जी आपसे बेहद प्रसन्न होते हैं और आप पर अपनी कृपा बनाए रखते हैं. अगर आप अपने जीवन में धन की समस्या से परेशान है,

तो हमारे आज के इस लेख में हम आपको मंगलवार के दिन हनुमान जी को पान कैसे अर्पित करें? जिससे बजरंगबली आपसे प्रसन्न होकर आपको धन का लाभ कराएं, इस बारे में हम आपको बताने वाले हैं, तो चलिए जानते हैं….

hanuman
Image credit:- thevocalnewshindi

बजरंगबली को पान चढ़ाने से होगी धन की बढ़ोतरी

आपको लगातार व्यापार में घाटा हो रहा है, तो आपको शनिवार या मंगलवार के दिन पान के 5 पत्ते एक लाल धागे में बांधकर अपनी दुकान या ऑफिस की पूर्व दिशा में लटका देना है, ऐसा करने से आपको जल्द ही व्यापार में बरकत देखने को मिलेगी.

अगर आपके घर या व्यापार में वास्तु दोष मौजूद है, तो आपको पान के पत्ते पर हल्दी मिला पानी छिड़क देना चाहिए, ऐसा करने से आपके घर और कार्य स्थल पर आपको नकारात्मक ऊर्जा नहीं देखने को मिलती है.

Hanuman Ji
Image credit:- thevocalnewshindi

मंगलवार और शनिवार के दिन यदि आप हनुमान जी की पूजा के दौरान प्रात:काल उठकर स्नान आदि से निर्वत होकर बजरंगबली के चरणों में पान चढ़ाएं, ऐसा करने से आपको जीवन के हर संकट से बजरंगबली आपकी रक्षा करते है.

ये भी पढ़ें:- क्या सचमुच रोकड़िया हनुमान जी के दर्शन मात्र से, पूरी हो जाती है धन की कमी? जानें सच्चाई

हनुमान जी से करियर में तरक्की पाने के लिए मंगलवार को बजरंगबली को 5 पान और 5 पीपल के पत्तों की माला अर्पित करें, इसके साथ ही उन्हें चमेली के फूल में सिंदूर मिलाकर चढ़ाएं, इससे हनुमान जी आपसे बेहद खुश होते है और आपको आर्थिक लाभ प्रदान करते है.

Anshika Johari
Anshika Joharihttps://hindi.thevocalnews.com/
अंशिका जौहरी The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि विशेषकर धर्म आधारित विषयों में है. अपने धार्मिक लेखन की शुरुआत उन्होंने Astrotalk और gurukul99 जैसी बेवसाइट्स के साथ की है. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, बरेली से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: कौनसी है वो आईपीएल टीम जिसकी फैन फॉलोइंग है सबसे ज्यादा, जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) 16 की शुरूआत 31 मार्च से होने...

PAN card: 31 मार्च से पहले कर लें ये काम वरना हो जाएगा आपका नुकसान

PAN card Aadhaar Link: आजकल  पैन कार्ड  बहुत जरूरी...

Indian Railways ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए उठाया बड़ा कदम, जारी की ये गाइडलाइन

I:ndian Railways: ट्रेन (Train) को भारत की लाइफलाइन माना जाता है।...