Mata santoshi udyapan: आप भी आज करने वाली हैं माता के व्रत का उद्यापन, तो जरूर ध्यान रखें ये बातें, वरना रुष्ठ हो सकती है माता…
Mata santoshi udyapan: शुक्रवार के दिन अधिकतर भक्त खासकर महिलाएं देवी संतोषी के व्रत का पालन करती है. ऐसे में कुछ महिलाएं 11, 16 या 21 शुक्रवार माता संतोषी को समर्पित करते हुए अंतिम शुक्रवार को उद्यापन करती हैं.
उद्यापन आखिरी व्रत वाले दिन किया जाता है, इस दौरान करीब 11 विवाहित स्त्रियों या 8 कन्याओं को अपने घर पर बुलकार उन्हें भोजन, संतोषी माता के व्रत की किताबें और प्रसाद आदि प्रदान किया जाता है.
मान्यता है कि यदि आपने शुक्रवार के दिन देवी संतोषी के व्रत का उद्यापन करने का विचार किया है, तो आपको निम्न बातों का अवश्य ध्यान रखना चाहिए, ताकि आपको उद्यापन का पूर्ण लाभ प्राप्त हो सके.
शुक्रवार के दिन उद्यापन के दौरान ध्यान रखें ये बातें….
आपने जितने शुक्रवार व्रत का संकल्प लिया हो, उतने शुक्रवार ही आपको व्रत रखने चाहिए. और अंतिम 11,16 या 21 दिन बाद ध्यान से उद्यापन करना चाहिए.
अगर आप व्रत का उद्यापन करने जा रही हैं, तो आज के दिन खटाई या खट्टी चीजों के सेवन से बचें.
अगर आप मासिक धर्म शुरू हो गए हैं, तो उस दिन व्रत या उद्यापन नहीं रखना चाहिए.
ये भी पढ़े:- शुक्रवार के दिन माता संतोषी के व्रत का पालन देगा फल, जानिए आज का शुभ मुहूर्त औऱ राहुकाल
आज के दिन घर आई महिलाओं या बच्चियों को नकद पैसे या खट्टी चीजें नहीं देनी चाहिए, इससे माता संतोषी आपसे नाराज हो जाती है.
आज के दिन महिलाओं को केवल अपने हाथ से बना भोजन ही कराना चाहिए और भोजन बनाते समय स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
शुक्रवार के दिन उद्यापन की सामग्री…
अगर आज के दिन आप शुक्रवार के व्रत का उद्यापन करने जा रहीं हैं, तो पूजा में इन चीजों का इस्तेमाल अवश्य करें.
देवी माता की मूर्ति
लाल कपड़ा
श्री यंत्र
लाल चंदन
कलश
चांदी का सिक्का
खीर
पूड़ी
संतोषी माता की किताबें
नारियल गोला
दीपक
धूपबत्ती या अगरबत्ती
चावल
रोली
फूल
केले
आप उपरोक्त सामग्रियों का प्रयोग करके माता संतोषी के व्रत का उद्यापन सफल बना सकते हैं.