Money Plant Tips: क्या वास्तव में चोरी किया हुआ मनी प्लांट ही कराता है धन की वर्षा? जानिए क्या है सच्चाई
Money Plant Tips: आपने अक्सर लोगों के घरों में मनी प्लांट की लंबी-लंबी बेले देखी होंगी. वास्तु की मानें तो मनी प्लांट का पौधा घर में लगाने से धन की देवी लक्ष्मी आप की ओर आकर्षित होती हैं. मनी प्लांट का पौधा जैसे जैसे बढ़ता है वैसे वैसे आपकी घर की आर्थिक तरक्की भी बढ़ने लगती है. लेकिन मनी प्लांट को लेकर एक किदवंती यह भी काफी लोकप्रिय है कि किसी दूसरे के घर से चुराया गया मनी प्लांट यदि आप अपने घर पर लाकर लगाते हो,
ये भी पढ़े:- ये पौधा नहीं है किसी गुल्लक से कम, लगाते ही होने लगेगी धन की बचत
तभी वह आपकी धन वृद्धि का कारण बनता है. ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको इस कारण के पीछे की सच्चाई के बारे में बताने वाले हैं. कि क्या वास्तव में चुराया हुआ मनी प्लांट लगाने पर ही वह आपको लाभ देता है. तो चलिए जानते हैं…
जानिए क्या है मनी प्लांट से जुड़े वास्तु नियम
आंगन में हमेशा आग्नेय दिशा में मनी प्लांट का पौधा लगाना चाहिए. क्योंकि यह दिशा भगवान श्री गणेश की दिशा मानी जाती है.ऐसे में यदि आप मनी प्लांट का पौधा लगाते हैं तो इससे ना केवल आपके घर में माता लक्ष्मी का आगमन होता है बल्कि घर की सुख समृद्धि भी बनी रहती है.
इतना ही नहीं जिन लोगों की कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर है उन्हें भी इसी दिशा में मनी प्लांट लगाना चाहिए. मनी प्लांट जिस व्यक्ति के घर में होता है वहां पैसों की तंगी नहीं होती. हालांकि मनी प्लांट को लगाते समय इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि मनी प्लांट की बेलें जमीन पर ना छूने होने पाएं, बल्कि उसकी बेलें ऊपर की ओर बढ़ती रहनी चाहिए.
इसके अलावा यदि बात करें दूसरे के घर से मनी प्लांट चुराकर अपने घर में लगाने की. तो वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा कहीं भी वर्णित नहीं है कि चुराकर लगाने से ही मनी प्लांट धन वृद्धि का सूचक रहता है. बल्कि मनी प्लांट की दिशा और दशा ही यह निर्धारित करती है कि आपके घर में लगा मनी प्लांट का पौधा आपको आर्थिक लाभ देगा या हानि.