Money vastu: दूसरों को भूल से भी ना दें अपनी ये चीजें, हमेशा के लिए हो जाएंगे बर्बाद

  
Money vastu: दूसरों को भूल से भी ना दें अपनी ये चीजें, हमेशा के लिए हो जाएंगे बर्बाद

Money vastu: वास्तु शास्त्र में कई सारे ऐसे नियम बताए गए हैं, जोकि व्यक्ति के जीवन में किसी भी प्रकार का बुरा होने से उसे बचाते हैं. यही कारण है कि आधुनिक समय में भी वास्तु के नियमों का विशेष महत्व है. वास्तु में बताए गए नियमों को मानने मात्र पर व्यक्ति का अच्छा होने लगता है. इसी वजह से हर व्यक्ति वास्तु के नियमों को किसी भी शुभ काम को करने से पहले अवश्य ध्यान में रखता है. इसी तरह से हम आज आपको वास्तु के कुछ एक ऐसे नियम बताएंगे, जिसका पालन करने से आप अवश्य ही अपने जीवन में लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

वास्तु (Money vastu) के अनुसार आपको अपनी कुछ एक चीजों को भूल से भी दूसरों के साथ नहीं बांटना चाहिए, ऐसा करने से आप स्वयं कंगाल हो जाते हैं. तो चलिए जानते हैं….

वास्तु के अनुसार (Money vastu) दूसरों के साथ क्या ना बाटें?

1. वास्तु (Money vastu) की मानें तो आपको कभी भी अपना पेन या कलम किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करना चाहिए, ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति प्रभावित होती है.

2. भूल से भी आपको अपनी घड़ी किसी दूसरे को नहीं देनी चाहिए, इससे आपका बुरा वक्त शुरू हो जाता है और आपके अच्छे समय को नजर लग जाती है.

3. वास्तु के अनुसार (Money vastu) आपको अपने कपड़े भी किसी दूसरे को नहीं देने चाहिए, हालांकि आप कपड़े दान कर सकते हैं, लेकिन हर वक्त अपने कपड़े दूसरों के साथ बांटने पर आपको दुर्भाग्य झेलना पड़ता है.

4. अगर आप किसी दूसरे व्यक्ति के साथ अपनी ज्वेलरी बांटते हैं,तो ऐसा करने से विवाहित महिला के दांपत्य जीवन में दिक्कत आती है.

5. व्यक्ति को भूल से भी अपने जूते चप्पल किसी दूसरे व्यक्ति के साथ नहीं बांटना चाहिए, ऐसा करने पर आपको भी शनि दोष लग सकता है. इसके साथ ही आपके जीवन में कई प्रकार की मुसीबतें भी आ सकते हैं.

6. व्यक्ति को अपना रुमाल किसी दूसरे व्यक्ति के साथ नहीं शेयर करना चाहिए, इससे.आप दोनों के बीच झगड़ा होने की संभावना रहती है और आपके रिश्ते खराब होते हैं.

ये भी पढ़ें:- अगर आपका भी पैसा फालतू होता है खर्च, तो वास्तु की इन बातों का जरूर रखें ध्यान

Share this story

Around The Web

अभी अभी