Morpankhi plant: भगवान श्री कृष्ण को बेहद प्रिय है ये पौधा, घर पर लगाने से दुगनी हो जाएंगी खुशियां

 
Morpankhi plant: भगवान श्री कृष्ण को बेहद प्रिय है ये पौधा, घर पर लगाने से दुगनी हो जाएंगी खुशियां

Morpankhi plant: वास्तु शास्त्र में अक्सर ऐसे पौधों के विषय में बताया गया है जो आपके घर और बालकनी के लिए काफी शुभ माने जाते हैं. वास्तु के अनुसार, कुछ पौधे यदि आप वास्तु की दिशा और निर्देश के अनुसार लगाएं, तो वह आपके जीवन में काफी सकारात्मक बदलाव लाने के लिए जिम्मेदार होते हैं. एक ऐसा ही पौधा जिसके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं.

इस पौधे के बारे में कहा जाता है कि श्रीकृष्ण को यह पौधा बेहद प्रिय है और श्री कृष्ण के बालों में लगे मोर पंख की तरह यह पौधा भी काफी पवित्र माना गया है जिसे मोरपंखी का पौधा कहा जाता है. वास्तु शास्त्र में इस पौधे को लगाने के कई सारे फायदे बताए गए हैं, जिनके बारे में आज हम आपको बताएंगे. तो चलिए जानते हैं…

WhatsApp Group Join Now

मोरपंखी पौधे (Morpankhi plant) को घर में लगाने के फायदे

1. यदि आप मोरपंखी का पौधा (Morpankhi plant) अपने घर में लगाते हैं तो इससे देवी लक्ष्मी आप पर मेहरबान रहती हैं जिससे आपके जीवन में कभी भी आर्थिक परेशानियां नहीं आने पाती.

2. मोरपंखी का पौधा घर में लगाने से वास्तु दोष दूर होता है और आपके घर में सुख शांति बनी रहती है.

3. मोरपंखी के पौधे (Morpankhi plant) को घर में लगाने से आपके वैवाहिक जीवन में खुशियां बरकरार रहती हैं.

4. इसके अलावा इस पौधे के घर में होने पर आपके परिवार का माहौल काफी शांति में बना रहता है, और घर में आपसी लड़ाई झगड़ा भी नहीं होता.

5. इस पौधे को घर में लगाने से आपको मानसिक तनाव भी नहीं होता.

6. मोरपंखी का पौधा (Morpankhi plant) घर में लगाने से आपके घर में सदैव सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.

7. इसके अलावा इस पौधे को घर में लगाने से घर के सदस्य छोटी-मोटी बीमारियों के खतरे से बचे रहते हैं.

मोरपंखी (Morpankhi plant) का पौधा कहां लगाएं?

1. मोरपंखी का पौधा आप अपने घर के प्रवेश द्वार पर लगाएं, ऐसा करने से के घर में बुरी शक्तियां प्रभावी नहीं रहती.

2. मोरपंखी का पौधा (Morpankhi plant) हमेशा घर की उत्तर या पूर्व दिशा में लगाने से आपको फायदा होगा.

3. ध्यान रहे इस पौधे को नियमित तौर पर पानी देते रहें वरना यह सूख जाता है, इस पौधे को हमेशा ऐसी जगह पर रखें जहां धूप आ सके.

4. मोरपंखी का पौधा (Morpankhi plant) यदि सूख जाए तो उसे हटाकर दूसरा मोरपंखी का पौधा लगाना चाहिए, इसे सूखने नहीं देना चाहिए.

ये भी पढ़ें:- घर के आंगन में लगाएं ये 6 पौधे, माता लक्ष्मी खुद चली आएंगी आपके घर

Tags

Share this story