Navratri 2023: इस बार कब आ रही हैं शेरों वाली माता, जानें महत्व औऱ विधि
Navratri 2023: नवरात्रि हिन्दू धर्म का एक प्रमुख त्योहार है. यह वर्ष में चार बार आता है, जिनमें से दो गुप्त और दो प्रत्यक्ष नवरात्रि होती है. प्रत्यक्ष नवरात्रि में चैत्र और आश्विन मास में नवरात्रि (Navratri) मनाई जाती है. इनमें से आश्विन मास में आने वाली नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि कहा जाता है, जो सबसे अधिक प्रसिद्ध है.
2023 में नवरात्रि कब है?
हिन्दू पंचांग के अनुसार, 2023 में नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू होकर 23 अक्टूबर तक चलेगी. इस साल नवरात्रि रविवार को शुरू होगी और मंगलवार को समाप्त होगी.
नवरात्रि का महत्व
नवरात्रि को देवी दुर्गा (devi durga) की उपासना का पर्व माना जाता है. इस दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि-विधान से पूजा की जाती है. नवरात्रि को आध्यात्मिक उन्नति, शक्ति और ज्ञान प्राप्ति का पर्व भी माना जाता है. इस दौरान लोग व्रत, पूजा, ध्यान, भजन-कीर्तन आदि करते हैं.
ये भी पढ़ें:- नवरात्रि के पहले दिन बोई जाने वाली जौ का है विशेष महत्व, देती है ये जरूरी संदेश
नवरात्रि की पूजा विधि
नवरात्रि की पूजा में सबसे पहले गणेश जी (ganesh ji) की पूजा की जाती है. इसके बाद कलश स्थापना की जाती है. कलश में जल, अक्षत, हल्दी, कुमकुम, रोली, चावल, फल, फूल, पान, सुपारी, धूप, दीप, नैवेद्य आदि भरे जाते हैं. कलश स्थापना के बाद दुर्गा जी की पूजा की जाती है.
नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। इन स्वरूपों के नाम हैं:
शैलपुत्री
ब्रह्मचारिणी
चंद्रघंटा
कुष्मांडा
स्कंदमाता
कात्यायनी
कालरात्रि
महागौरी
सिद्धिदात्री
नवरात्रि के अंतिम दिन दशहरा (dusshera) मनाया जाता है। इस दिन भगवान राम ( shri ram) ने रावण का वध किया था. नवरात्रि एक महत्वपूर्ण धार्मिक त्योहार है, जिसे पूरे भारत में धूमधाम से मनाया जाता है. यह त्योहार लोगों को एकजुटता और भाईचारे का संदेश देता है.