paan ke patte or wealth: इस तरह से करें पान के पत्तों का प्रयोग, गणेश जी संग होगी देवी लक्ष्मी की भी कृपा…
paan ke patte or wealth: हिंदू धर्म में धन प्राप्ति के लिए मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है. मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए हिंदू धर्म में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें अपनाकर आप सुख-समृद्धि और शांति पा सकते हैं. पूजा-पाठ के साथ अगर इन उपायों को नियमित रूप से किया जाए, तो मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा भक्तों पर बनी रहती है. साथ ही, घर में बरकत के नए रास्ते भी खुलते हैं.
ये भी पढ़े:- पूजा-पाठ के दौरान क्यों किया जाता है पान के पत्तों का इस्तेमाल
इसी तरह से आज बुधवार के दिन यदि आप गणेश जी को पान के पत्ते अर्पित करते हैं, साथ ही विधि विधान से गणेश जी की आराधना करते हैं, तो आपको अवश्य ही लाभ होता है. क्योंकि आजकल की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में धन की कमी सबसे बड़ी परेशानी है, ऐसे में वास्तु में धन प्राप्ति और धन बढ़ोतरी के कई सारे उपाय बताए गए हैं. जिनको अपनाकर आप भी जीवन में धन की बरकत कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं…
पान के पत्तों का प्रयोग कराएगा आपको धन की बरकत
अगर आप नित्य मंगलवार औऱ शनिवार को हनुमान जी को पान का पत्ता चढ़ाते हैं, तो आपके घर परिवार में सुख शांति बनी रहती है. साथ ही घर के लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलता है.
बुधवार के दिन पान के पत्तों को खाने से आपको मानसिक औऱ शारीरिक बल की प्राप्ति होती है.
अगर आपके घर में कोई नजर दोष से पीड़ित है, तो आपको पान के पत्ते में गुलाब की पंखुड़ियां मिलाकर उसे खिला देना चाहिए. इससे उसको लाभ मिलेगा.
भगवान गणेश को पान के पत्ते पर केसर रखकर चढ़ाने से गणपति आपके सारे काम पूरे हो जाते हैं.
घर के मुख्य दरवाजे पर पान के पत्ते लटकाने से आपकी जीवन की सारी परेशानियां दूर हो जाती है. साथ ही घर में मौजूद सारी नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती है.