Palmistry Fate lines: अगर आपकी हथेली में भी मौजूद है ये रेखा...तो बधाई हो! आप होने वाले हैं मालामाल
Apr 2, 2022, 18:51 IST
Palmistry Fate lines: कहा जाता है कि जब बच्चा जन्म लेता है तो अपनी हथेली में अपना भविष्य लेकर आता है. व्यक्ति की हथेली में अनेकों रेखाएं होती हैं.
इन्हीं रेखाओं में से एक भाग्य की रेखा होती है. जिस व्यक्ति की हथेली पर भाग्य रेखा जितनी ज्यादा विकसित होती है.
वह व्यक्ति भाग्य का उतना ही धनी होता है. वैसे तो हथेली पर भाग्य की कई रेखाएं होती हैं, जिनका अध्ययन करके व्यक्ति के भाग्य की भविष्यवाणी की जा सकती है.
ये भी पढ़े:- हस्तरेखा में छिपा है आपका भविष्य… जानिए रहस्य
हथेली में कहां पर होती है भाग्य रेखा
हथेली के मणिबंध भाग (जहां से हथेली शुरू होती है) से भाग्यरेखा शुरू होकर मध्यमा उंगली के नीचे बने उभरे हुए भाग तक जाती है.
WhatsApp Group Join Now
मध्यमा उंगली के नीचे उभरे हुए इस भाग को शनि पर्वत कहते हैं. इसीलिए भाग्य रेखा को शनि रेखा के नाम से भी जाना जाता है.
कई तरह की होती हैं भाग्य रेखा
- हथेली पर भाग्य रेखा विभिन्न प्रकार की होती है. कुछ लोगों की हथेली पर भाग्य रेखा कलाई से शुरू होकर, बिल्कुल सीधे बिना कटे शनि पर्वत पर जाकर मिलती है. तो ऐसे व्यक्ति अत्यंत भाग्यशाली होते हैं.
- कुछ व्यक्तियों की हथेली पर भाग्य की रेखा दो हिस्सों में विभाजित होती है. भाग्य रेखा का एक भाग शनि पर्वत और दूसरा भाग गुरु पर्वत से जाकर मिल जाता है.
- जिन लोगों की हथेली में ऐसी भाग्य रेखा होती है. वह लोग स्वभाव के बड़े परोपकारी होते हैं.
- जिस व्यक्ति की हथेली में दो भाग्य रेखाएं होती हैं. दो भाग्य रेखाओं वाला व्यक्ति बहुत ही भाग्यशाली होते हैं. और इन लोगों में धन अर्जित करने की अटूट क्षमता होती है.
- जिस व्यक्ति की हथेली में भाग्य रेखा सूर्य पर्वत से जाकर मिलती है. उनका भविष्य बहुत ही उज्ज्वल होता है. इन लोगों को पैतृक संपत्ति अधिक मिलती है.