Pukhraj Remedies: गुरुवार के दिन इन दो राशियों के जातकों को जरूर पहनना चाहिए पुखराज, मिलते हैं अनेकों लाभ…
Pukhraj Remedies: गुरुवार का दिन धार्मिक दृष्टि से बेहद अहम माना जाता है. आज के दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु और ग्रहों के देवता गुरु देव बृहस्पति की उपासना की जाती है. कहते हैं जो भी भक्त आज के दिन सच्चे मन और पूर्ण निष्ठा के साथ श्री हरि का ध्यान करता है, उस पर भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी सदा अपना आशीर्वाद बनाए रखती हैं. दूसरी तरफ, गुरुवार के दिन देव गुरु बृहस्पति की भी पूजा की जाती है. गुरु देव बृहस्पति जीवन में तरक्की और सामाजिक प्रतिष्ठा के लिए कारक होते हैं, ऐसे में जिन भी व्यक्तियों को करियर या व्यापार में सुअवसर की तलाश हैं. उन्हें अवश्य ही गुरु देव बृहस्पति की उपासना करनी चाहिए.
इसी तरह से गुरु देव बृहस्पति की कृपा पाने के लिए आज के दिन आप राशि रत्न भी धारण कर सकते हैं. कहते हैं जिसे पहनने मात्र से व्यक्ति की कुंडली में मौजूद देव गुरु बृहस्पति का अशुभ प्रभाव समाप्त होने लगता है. जिसके लिए आप गुरुवार के दिन बृहस्पति रत्न पुखराज धारण कर सकते हैं. जिसे पहनने मात्र से व्यक्ति को आर्थिक, सामाजिक और मानसिक जीवन से जुड़े कई लाभ प्राप्त होते हैं.
हालांकि पुखराज को पहनने से पहले आपको ज्योतिष सलाह लेनी आवश्यक है, लेकिन जिन लोगों ने इसे धारण किया है, उन्हें करियर और जीवन में काफी तरक्की प्राप्त हुई है. पुखराज पहनने से व्यक्ति को कई तरह के मानसिक लाभ और शांति का अनुभव होता है. साथ ही आपकी सामाजिक मान और प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होती है. इसे पीला नीलम भी कहते हैं, जिसे ज्योतिष शास्त्र में इन दो राशियों के जातकों के लिए बेहद शुभ बताया गया है. तो चलिए जानते हैं…
ये भी पढ़े:- आपको भी है हाथ में रत्न जड़ी अंगूठी पहनने का शौक, तो जानिए किस उंगली में कौन-सा रत्न पहनने से होगा लाभ?
कौन सी हैं वे राशियां जिनको पुखराज पहनने से होगा लाभ?
धनु राशि: धनु राशि के जातक यदि पुखराज धारण करते हैं, तो उनको जीवन लक्ष्यों को हासिल करने में सहायता मिलती है. हालांकि धनु राशि के लोग स्वभाव से काफी मेहनती और जागरूक होते हैं, लेकिन कभी कभार उनको लक्ष्य पाने में काफी कठिनाई होती है. ऐसे में पुखराज आपको जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है. साथ ही आपको ईमानदार, सकारात्मक बनाने में भी सहयोग देता है. ये राशि रत्न आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाता है, जिस कारण धनु राशि के जातकों को पुखराज धारण करने की सलाह दी जाती है.
मीन राशि: आपके राशि स्वामी बृहस्पति होने के कारण पुखराज आपके लिए बेहद भाग्यशाली रत्न है. मीन राशि के जातक अध्यात्मिक दृष्टि से काफी मजबूत होते हैं, साथ ही सदैव क्रियाशील रहते हैं. इनमें बौद्धिक गुण अन्य की अपेक्षा बेहद होते हैं, जिस कारण इनकी मानसिक क्षमता काबिलियत का प्रमाण है. इतना ही नहीं, मीन राशि के जो जातक अत्यधिक कल्पनाशील और भावुक हैं, पुखराज उनको बेहद ही लाभ पहुंचाता है, साथ ही आपका आत्म साक्षात्कार भी कराता है. ये आपको मानसिक तनाव से राहत दिलाता है, साथ ही आपमें मौजूद सौम्य, दयालु और अध्यात्म के गुणों को विकसित करता है.