Rakhi niyam: राखी बांधने से पहले जान लें क्या है सही तरीका, वरना भाई को होगा नुकसान

 
Rakhi niyam

Rakhi niyam: हिंदू धर्म में रक्षाबंधन के पर्व को भाई और बहन के रिश्ते का प्रतीक माना गया है. इस दिन विशेष तौर पर बहनें अपने भाई को राखी बांधते हैं और भाई बहनों को रक्षा करने का वचन देते हैं. रक्षाबंधन का दिन भाई और बहन के पवित्र रिश्ते में आपसी प्रेम और भाईचारे को दर्शाता है. इस दिन बहनें अपने भाइयों की सफलता हेतु कामना करती हैं और भाई भी अपनी बहनों को उनकी रक्षा करने का वादा करते हैं.

30 अगस्त को भद्रा की वजह से इस बार राखी का त्योहार 31 अगस्त को मनाया जा रहा है. ऐसे में कल रक्षाबंधन के पर्व पर आपको राखी बांधते समय कुछ एक बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए, अन्यथा आपको और आपके भाई को जीवन भर परेशानियों का सामना करना पड़ता है. तो चलिए जानते हैं...

WhatsApp Group Join Now

राखी बांधने के नियम

  • रक्षाबंधन वाले दिन भाई और बहन दोनों को स्नानादि के बाद नए वस्त्र पहनने चाहिए.
  • इसके बाद बहन को पश्चिम या दक्षिण दिशा में पीठ करवाकर भाई के राखी बांधनी चाहिए. ध्यान रहे कि राखी बांधते समय आपके भाई का मुख दक्षिण दिशा की तरफ ना हो.
  • राखी बंधवाते समय हमेशा भाई को अपने सिर पर रुमाल रखना चाहिए.
  • इसके बाद बहन को भाई के माथे पर तिलक करना चाहिए और अक्षत भी लगाना चाहिए.
  • इसके बाद भाई के सीधे हाथ पर नारियल रखें और  फिर राखी बांधें.
  • रक्षाबंधन के दिन भाई को राखी बांधते समय उसमें तीन गांठें अवश्य लगाएं. इन तीन गांठों का संबंध ब्रह्मा, विष्णु और महेश से होता है.
  • इसके बाद अपने भाई को मिठाई खिलाएं और उसकी आरती उतारें.

रक्षाबंधन के दिन क्या करें? 

  •  रक्षाबंधन वाले दिन आप अपने घर के प्रवेश द्वार पर बंधनवार बनाएं और रंगोली भी सजाएं. ऐसा करने से देवी लक्ष्मी आपके घर विराजित होती हैं.
  • रक्षाबंधन वाले दिन पूजा की थाली में स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं  और थाली में चंदन, रोली, मिठाई राखी, फूल और घी का दीपक अवश्य रखें.
  •  रक्षाबंधन वाले दिन सबसे पहले अपने इष्ट देवता को राखी बांधें और उसके बाद आप अपने भाई का तिलक कर सकती हैं.
  •  रक्षाबंधन वाले दिन ईश्वर की प्रार्थना अवश्य करें और पितरों का तर्पण करने से पूर्णिमा वाले दिन आपके घर में सुख शांति और समृद्धि बनी रहती है.

रक्षाबंधन के बाद राखी का क्या करें? 

 रक्षाबंधन के बाद भाई को कम से कम 21 दिन तक अपने हाथ की कलाई पर राखी बांधें रखना चाहिए. इसके बाद राखी को लाल कपड़े में लपेटकर किसी जल में बहा दें या पेड़ के नीचे रख आएं.

ये भी पढ़ें:- राखी बांधते समय क्यों लगानी चाहिए तीन गांठें? जानिए जरूरी नियम

Tags

Share this story