Laxmi blessings: ये राशियां हैं देवी लक्ष्मी की फेवरेट, जिनपर हमेशा रहती है उनकी कृपा

 
Laxmi blessings: ये राशियां हैं देवी लक्ष्मी की फेवरेट, जिनपर हमेशा रहती है उनकी कृपा

Laxmi blessings: हिंदू धर्म में देवी लक्ष्मी को धन की देवी के तौर पर पूजा जाता है. लक्ष्मी माता जिन्हें हर व्यक्ति नित्य पूजता है, ताकि उसके जीवन में कभी धन और सुख संपदा की कमी नहीं होने पाए,

यही कारण है कि घर या व्यक्ति के जीवन में जब भी कोई नया काम होना होता है, तब वह गणेश जी के साथ देवी लक्ष्मी की उपासना भी जरूर करते हैं. लक्ष्मी जी अपने भक्तों पर हमेशा अपनी दया दृष्टि बनाए रखती हैं,

जिसके कारण देवी लक्ष्मी की हर घर में नियमित तौर पर पूजा अर्चना की जाती है. ताकि देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद हम पर बना रहे और हमारे जीवन के सारे कष्ट देवी लक्ष्मी हर लें.

Laxmi blessings: ये राशियां हैं देवी लक्ष्मी की फेवरेट, जिनपर हमेशा रहती है उनकी कृपा
Image Credit:- thevocalnewshindi

हमारे आज के इस लेख में हम आपको ज्योतिष की उन राशियों के बारे में बताने वाले हैं, जिनके ऊपर देवी लक्ष्मी हमेशा मेहरबान रहती हैं. तो चलिए जानते हैं…

WhatsApp Group Join Now

कौन सी हैं वे राशियां, जिनपर रहती हैं देवी लक्ष्मी की कृपा

कर्क राशि: आपकी राशि का स्वामी स्वयं चंद्र देवता हैं, जिसकी बदौलत आप जीवन में काफी नाम और शोहरत कमाते हैं. आप जीवन में जो भी लक्ष्य बनाते हैं, उसे अपनी मेहनत और किस्मत के कारण पाते जरूर हैं. इस राशि पर देवी लक्ष्मी की असीम कृपा रहती है, जो इन्हें जीवन में हर चीज की प्राप्ति कराती है.

Laxmi blessings: ये राशियां हैं देवी लक्ष्मी की फेवरेट, जिनपर हमेशा रहती है उनकी कृपा
Image Credit:- thevocalnewshindi

वृष राशि: आपकी राशि पर शुक्र देव की छत्र छाया है, ऐसे में आप एक विलासिता भरा जीवन जीते हैं. आपको किस्मत और माता लक्ष्मी की कृपा से जीवन में बेहद शोहरत और नाम प्राप्त होता है. आप जिस भी काम को करने की ठान लेते हैं, उसे पूरा करके ही दम लेते हैं. ऐसे में आप अपनी मेहनत और देवी लक्ष्मी की कृपा से जीवन में सफलता अर्जित करते हैं.

वृश्चिक राशि: आपकी राशि का स्वामी मंगल है, जोकि आपको अन्य राशियों से अधिक साहसी बनाता है. वृश्चिक राशि के जातक अपनी मेहनत के दम पर जीवन में हर मुकाम हासिल करते हैं. आपकी राशि पर देवी लक्ष्मी की सदा कृपा दृष्टि बनी रहती है, जिसके चलते आपको जीवन में आपको धन, संपदा और सम्पति सबका फायदा मिलता है. आपका साहसी व्यवहार आपको औरों से अलग बनाता है, और वही आपको जीवन में तरक्की दिलाता है.

Laxmi blessings: ये राशियां हैं देवी लक्ष्मी की फेवरेट, जिनपर हमेशा रहती है उनकी कृपा
Image Credit:- thevocalnewshindi

सिंह राशि: सूर्य देव की राशि सिंह भी देवी लक्ष्मी की प्रिय राशि है. ये जातक भी काफी निर्भीक और साहसी होते हैं. यही कारण है कि सिंह राशि के जातक जीवनभर देवी लक्ष्मी की कृपा पाते हैं. सिंह राशि के लोग विलासिता पूर्ण जीवन जीते हैं और मेहनत और अच्छी किस्मत के बल पर जीवन में धन और नाम अर्जित करते हैं. इनका जीवन किसी भी सुख से वंचित नहीं रहता है और देवी लक्ष्मी इनपर अपनी असीम कृपा बनाए रखती हैं.

ये भी पढ़ें:- महिलाओं को हफ्ते में इस दिन धोने चाहिए बाल, तभी देवी लक्ष्मी बरसाती हैं कृपा

धनु राशि: धनु राशि के स्वामी गुरु देव बृहस्पति हैं, जिस कारण इनको जीवन में मेहनत का फल अवश्य मिलता है. धनु राशि के लोगों में काफी निडरता होती है, जिस कारण ये जीवन में किसी भी खतरे को अपनाने से नहीं पीछे हटते. इस राशि के लोगों पर देवी लक्ष्मी की असीम कृपा रहती है, जिस कारण ये जीवन के हर काम में सफलता पाते हैं. इन लोगों को जीवन की हर डगर पर देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

Tags

Share this story