Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन से पहले इन 6 राशियों के जीवन में दस्तक देने वाली हैं मां लक्ष्मी, करेंगी धन वर्षा
Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन का त्योहार हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है. यह त्योहार हर वर्ष अगस्त माह में ही पड़ता है. इस वर्ष भी रक्षाबंधन का त्योहार 12 अगस्त को देशभर में मनाया जाने वाला है. रक्षाबंधन के त्योहार वाले इस महीने में कई राशियों को लाभ मिलने वाला है.
ये भी पढ़े:- रक्षाबंधन पर भाई अपनी बहनों को राशि के अनुसार दें ये सारे गिफ्ट्स
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रक्षाबंधन वाले इस पर्व के महीने अगस्त में मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या राशि को शुभ लाभ मिलने वाला है. तो आइए जानते हैं इन राशियों के शुभ योग के बारे में.
मेष के लिए अगस्त माह की शुरुआत होगी बेहद शुभ
इस महीने के पहले सप्ताह में किसी अच्छी खबर के साथ खुशियां जीवन में आएंगी. मेहनत का पूरा फल मिलेगा. सफलता मिलेगी. लंबी या छोटी दूरी की यात्रा भी करनी पड़ सकती है. अगस्त महीने के मध्य में आपको अपनी वाणी और व्यवहार में नियंत्रण रखने की जरूरत रहेगी.
वृष राशि के अंदर देखने को मिलेगा गजब का उत्साह
इस सप्ताह का राशि के जातक जिस काम में हाथ लगाएंगे उसमें लोगों का सहयोग और सफलता मिलती दिखाई पड़ेगी. यदि आप लंबे समय से अपने कारोबार में विस्तार करने की सोच रहे थे तो यह समय आपके लिए बेहद ही शुभ रहने वाला है. घर-परिवार के लोगों का पूरा साथ मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए भी अत्यंत ही शुभ रहने वाला है. आपको कार्यक्षेत्र से लेकर घर-परिवार में सभी का साथ मिलता नजर आएगा. प्रेम संबंध की दृष्टि से अगस्त का महीने की शुरुआत आपके लिए शुभ कही जाएगी.
मिथुन के लिए यह महीना शुभता और लाभ वाला रहेगा है
इस सप्ताह किसी काम के पूरे होने पर जातक हर्ष का अनुभव करेंगे. सौभाग्य का पूरा साथ मिलेगा. कारोबार करने वालों को मनचाहा लाभ प्राप्त होगा. धार्मिक या मांगलिक कार्य संपन्न होगा. यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो इस दौरान धन का लेन-देन या फिर निवेश करते समय बेहद सावधानी बरतें. अगस्त महीने का उत्तरार्ध पूर्वार्ध की तरह आपके लिए अनुकूल साबित होगा. इस दौरान आपकी आय के नए स्रोत बनेंगे और धन लाभ होगा.
कर्क को इस महीने की शुरुआत में होगा लाभ ही लाभ
इस सप्ताह जातक करिअर और कारोबार से जुड़े अहम फैसले ले सकते हैं. व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस दौरान मनचाहा लाभ और प्रगति देखने को मिलेगी. यह समय कला जगत, लेखन और पत्रकारिता से जुड़े लोगों के लिए बेहद अनुकूल होने वाला है. प्रेम संबंध की दृष्टि से अगस्त का महीना आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. लव पार्टनर के साथ प्रेम और सामंजस्य बढ़ेगा.
सिंह राशि के जातकों को अगस्त के महीने में नौकरी और व्यवसाय की दृष्टि से समय रहेगा अनुकूल
इस महीने मनचाही प्रगति और सफलता पाने में कामयाब रहेंगे. इस माह किसी के फटे में टांग अड़ाने से भी बचें अन्यथा कोर्ट-कचहरी के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं. माह के मध्य में पढ़ने-लिखने वाले छात्रों का मन पढ़ाई से भटक सकता है. आपकी प्रेम की गाड़ी एक बार फिर पटरी पर लौट आएगी. जीवन के कठिन समय में आपका जीवनसाथी आपके साथ परछाईं की तरह बना रहेगा.
कन्या राशि के जातकों के लिए अगस्त का महीना रहेगा सुख समृद्धि से भरा हुआ
यह महीना इस राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित होगा. अगस्त महीने की शुरुआत से ही आपको धन लाभ तो खूब होगा लेकिन उसके मुकाबले खर्च की अधिकता बनी रहेगी. व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए अगस्त का महीना बेहद शुभ रहने वाला है. अपने कारोबार के माध्यम से अच्छा लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे. नौकरी करने वालों के लिए अगस्त का महीना शुभ साबित होगा. प्रेम संबंध की दृष्टि से यह माह आपके लिए अनुकूल साबित होगा.