Raksha Bandhan 2022: राखी बांधते समय क्यों लगानी चाहिए तीन गांठें? जानिए जरूरी नियम

 
Raksha Bandhan 2022: राखी बांधते समय क्यों लगानी चाहिए तीन गांठें? जानिए जरूरी नियम

Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन का त्योहार बेहद प्यारा होता है. छोटी छोटी बहनें अपने भाइयों की प्यारी-प्यारी कलाइयों पर राखी बांधती हैं. यह त्यौहार हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है. इसे भारतवर्ष में हर कोने में मनाया जाता है. इस साल रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए 11 और 12 अगस्त की तारीख को में काफी असमंजस रहा. लेकिन कुछ विशेष पंडितों के अनुसार इस वर्ष यह पर्व 12 अगस्त के दिन मनाया जा रहा है.

ये भी पढ़े:- इस रक्षाबंधन अपनी बहन को उसकी राशि के अनुसार दें तोहफा

रक्षाबंधन का यह त्यौहार जिस प्रकार से एक विशेष मुहूर्त के तहत मनाया जाता है. उसी प्रकार रक्षाबंधन के दिन भाइयों को जो राखी बांधी जाती है उसे भी एक विशेष नियम के तहत बांधना चाहिए. दरअसल राखी बांधने का यह विशेष नियम है कि आप जब भी अपने भाई को राखी बांधी तब उसमें तीन गांठ अवश्य लगाएं. यह तीन गांठे भगवान ब्रह्मा, विष्णु, महेश से संबंधित बताई जाती हैं.

WhatsApp Group Join Now

इसके अनुसार इन 3 गांठों का महत्व कुछ इस प्रकार होता है.

Raksha Bandhan 2022: राखी बांधते समय क्यों लगानी चाहिए तीन गांठें? जानिए जरूरी नियम

पहली गांठ भाई की लंबी उम्र के लिए

राखी बांध के समय जो पहली गांठ लगाई जाती हैं, उसके विषय में कहा जाता है कि यह पहली गांठ भाई की लंबी उम्र की कामना के साथ बांधी जाती है.

Raksha Bandhan 2022: राखी बांधते समय क्यों लगानी चाहिए तीन गांठें? जानिए जरूरी नियम

दूसरी गांठ अपनी लम्बी आयु के लिए

इसके साथ ही राखी बांधते समय जो दूसरी गांठ लगाई जाती है वह अपनी खुद की लंबी उम्र के लिए बांधी जाती है.

Raksha Bandhan 2022: राखी बांधते समय क्यों लगानी चाहिए तीन गांठें? जानिए जरूरी नियम

तीसरी गांठ भाई बहन के प्यार की दीर्घायु के लिए

तीसरी गांठ अपने भाई बहन के रिश्ते की लंबी उम्र की कामना के साथ बांधी जाती है. इस प्रकार ब्रह्मा विष्णु महेश मिलकर इन तीनों गांठों का संरक्षण करते हैं और आपकी मनोकामना पूर्ण करते हैं.

Tags

Share this story