Rakshabandhan 2023: इस बार बेहद खास है राखी बांधने का मुहूर्त, पहले ही जान लें
Rakshabandhan 2023: हिंदू धर्म में रक्षाबंधन का त्योहार बेहद पवित्र माना गया है. इस दिन विशेष तौर पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर इस त्योहार को मनाती हैं. रक्षाबंधन का त्योहार हिंदू धर्म में बेहद उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाइयों की रक्षा हेतु उनके हाथ की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं, जबकि भाई अपनी बहनों को रक्षा का वचन देते हैं.
रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2023) का त्योहार हर साल सावन महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस बार अधिमास के चलते सावन 2 महीनों तक मनाया जाएगा. इसके साथ ही सावन के महीने में इस बार 2 पूर्णिमा तिथि पड़ रही हैं, जिस वजह से इस बार राखी के त्योहार पर अच्छा मुहूर्त देखने को मिल रहा है. हमारे आज के इस लेख में हम आपको राखी के त्योहार पर पड़ने वाले शुभ मुहूर्त के बारे में बताने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं…
रक्षाबंधन 2023 (Rakshabandhan 2023) का शुभ मुहूर्त
सावन के महीने में पूर्णिमा तिथि 1 अगस्त को और 30 अगस्त को पड़ रही है. जिसका शुभ मुहूर्त आगे हम जानेंगे.
सावन की पूर्णिमा तिथि 1 अगस्त सुबह 03:51 बजे से रात 12:01 मिनट तक रहेगी.
श्रावण महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त को सुबह 10: 58 मिनट से आरंभ होगी.
पूर्णिमा तिथि का समापन 31 अगस्त सुबह 07:05 मिनट तक होगा.
राखी कब बांधी जाएगी?
इस बार सावन के महीने में रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2023) का त्योहार सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि यानी 30 अगस्त को मनाया जाएगा. हालांकि ज्योतिषाचार्य की मानें तो 30 अगस्त को प्रातः काल से ही भद्रा का साया पड़ने वाला है.
ऐसे में इस बार 30 और 31 अगस्त को राखी का पर्व 2 दिन तक मनाया जाएगा. आप 30 अगस्त को रात्रि 9:00 से लेकर 31 अगस्त को सुबह 7:00 बजे तक राखी बांध सकते हैं. इस दौरान भद्रा का साया भी समाप्त हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:- राखी बांधते समय क्यों लगानी चाहिए तीन गांठें? जानिए जरूरी नियम