Rambha Tritiya 2022: मनचाहा वर पाने के लिए इस दिन रखें विधि विधान से व्रत, होगी हर मनोकामना पूर्ण…

 
Rambha Tritiya 2022: मनचाहा वर पाने के लिए इस दिन रखें विधि विधान से व्रत, होगी हर मनोकामना पूर्ण…

Rambha Tritiya 2022: हर साल जेठ महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया को रंभा तृतीया मनाई जाती है. इस दिन विशेष रूप से कुवांरी कन्याएं अच्छे वर के लिए व्रत रखती है, इतना ही नहीं, सुहागिन महिलाएं आज के दिन अपनी संतान की सफलता के लिए भी व्रत रखती हैं. इस बार ये व्रत 2 जून 2022 को पड़ रहा है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन समुद्र मंथन के दौरान निकले रत्नों में से एक रंभा नाम की अप्सरा निकली थी. जिन्होंने ही सबसे पहले सौभाग्य की प्राप्ति के उद्देश्य से इस व्रत की शुरुआत की थी. तभी से इस दिन महिलाओं और लड़कियों द्वारा व्रत का पालन किया जाता है.

ये भी पढ़े:- बुधवार को क्यों होती है गणेशजी की आराधना

कहते हैं कि जो भी महिला या कन्या आज के दिन पूर्ण निष्ठा औऱ समर्पण के साथ व्रत का पालन करती है. उसको देवी रंभा का आशीर्वाद मिलता है. यही कारण है कि इस दिन को रंभा तृतीया के नाम से भी जाना जाता है. जिस दिन व्रत रखने से विवाहित महिलाओं के जीवन में सुख, शांति बनी रहती है. जबकि कुंवारी कन्याओं को अच्छे वर की प्राप्ति होती है, हमारे आज के इस लेख में हम आपको रंभा तृतीया पर व्रत का पालन किस तरह से करें, इसके बारे में ही जानकारी देने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं…

WhatsApp Group Join Now

रंभा तृतीया का शुभ मुहूर्त

1 जून 2022 बुधवार रात 09 बजकर 47 मिनट आऱंभ
2 जून 2022 गुरुवार रात 12 बजकर 17 मिनट समाप्ति

https://www.youtube.com/watch?v=pfbxzHmfSwE

रंभा तृतीया पर जपने वाले मंत्र

ॐ महाकाल्यै नम:
ॐ महालक्ष्म्यै नम:
ॐ महासरस्वत्यै नम:

Rambha Tritiya 2022: मनचाहा वर पाने के लिए इस दिन रखें विधि विधान से व्रत, होगी हर मनोकामना पूर्ण…

रंभा तृतीया पर कैसे रखें व्रत…

आज प्रात काल उठकर सबसे पहले स्नान आदि से निवृत्त हो.
उसके बाद पूजा के स्थान पर देवी पार्वती और शंकर जी की मूर्ति स्थापित करें.
इस दौरान आप पूजा आंरभ करने से पहले गणेश जी की वंदना अवश्य गाएं.
रंभा तृतीया पर पूजा के दौरान आप पांच दीपक जलाएं.
इस दौरान पूजा की थाली में चंदन, गुलाल, रोली, अक्षत, धूप, दीया, सोलह श्रृंगार का सामान, मेहंदी, लाल फूल, हल्दी आदि रखें.

Tags

Share this story