Salt vastu tips: नमक बना सकता है आपको मालामाल… जानिए कैसे?
Salt vastu tips: नमक हमारे रसोईघर में नियमित प्रयोग होता है. नमक हमारे खाने का स्वाद तो बढ़ाता ही है. साथ ही यह आपको मालामाल भी कर सकता है.
नमक घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है. घर में सुख शांति समृद्धि चाहिए तो नमक उसमे भी सहायक होता है. वस्तु शास्त्र के अनुसार नमक को हमेशा कांच या मिट्टी के वर्तन में ही रखें.
अगर आप ऐसा करते है तो घर में सुख समृद्धि आएगी इसके साथ ही घर के कुछ स्थानों पर नमक रखने से घर में सुख-शांति और धन-दौलत आती है.
आइये आज हम आपको बताते हैं नमक से जुड़े कुछ अनसुने राज, कि किस तरह नमक आपको मालामाल बना सकता है.
नमक बना देगा आपको अमीर
वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. तो आप नमक को एक कांच की कटोरी में रखकर उस में 4 या 5 लौंग डाल कर ऐसी जगह पर रख दें. जहां पर किसी की नजर न पड़े.
अगर आप ऐसा करते है तो समझ लीजिए कि धन के द्वार आपके लिए खुल गए हैं. दुनिया में हर घर में नमक प्रयोग होता है. नमक नकारात्मक ऊर्जा को घर से निकालकर स्करारात्मक ऊर्जा का संचार करता है.
परिवार में सुख समृद्धि लाता है नमक
रोजमर्रा में खाने वाला नमक आपके परिवार में सुख समृद्धि भी ला सकता है. आप जब भी घर में पोंछा लगाएं तो पानी में चुटकी भर नमक डाल लें, इससे घर में सुख समृद्धि आती है. और घर में सुख-सुविधाएं बनी रहती हैं.
ये भी पढ़ें:- Vastu Wealth Tips: चाहते हैं अपनी जेब और पर्स में पैसे बचाना, तो अपनाएं वास्तु की यह कमाल की टिप्स
किसी को नजर लग जाए
अगर घर के किसी बच्चे या सदस्य को नजर लग जाए. और वह अधिक बीमार पड़ जाए. तो उसके सिर के ऊपर से 1 चुटकी नमक लेकर सात बार घुमाकर घर से बाहर फेंक दें. ऐसा करने से व्यक्ति स्वस्थ हो जाता है.
नमक के ये उपाय करने से आपको लाभ मिलेगा.