Samudrik shastra: अगर आपकी हथेली में मौजूद है ये निशान, तो आप भी है एक परफेक्ट जीवनसाथी…
Samudrik shastra: हर व्यक्ति चाहता है कि उसका हमसफर ऐसा हो कि वह जीवन के हर मोड़ पर उसका साथ दे. साथ ही वह स्वभाव और गुणों में भी औरों की अपेक्षा बेहतर हो.
ऐसे में यदि आप भी किसी ऐसे जीवनसाथी की तलाश में हैं, तो आज हम आपको सामुद्रिक शास्त्र से जुड़े कुछ तथ्यों के बारे में बताने वाले हैं.
जिसके माध्यम से व्यक्ति के स्वभाव और शारीरिक बनावट के आधार पर उसके और उसके भविष्य के बारे में बताया जाता है. ठीक इसी तरह से, जिन लोगों के हाथ की हथेली में ये निशान होता है,
ये भी पढ़े:- गलती से 5 चीजें देखने पर व्यक्ति हो जाता है मालामाल, चमक जाती है उसकी किस्मत
वे लोग परफेक्ट जीवनसाथी का उदाहरण होते हैं. तो चलिए हथेली में कहां मौजूद होता है, वह निशान..जो किसी व्यक्ति के एक परफेक्ट जीवनसाथी होने की बात को सत्य साबित करता है.
हथेली में यहां मौजूद होता है निशान...
इसके बारे में जानने से पहले हम जानते हैं कि वह निशान हथेली में कहां मौजूद होता है?
आपकी तर्जनी उंगली के नीचे गुरु पर्वत होता है, जबकि शुक्र पर्वत अंगूठे के निचले भाग में होता है. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, लड़कों में गुरु पर्वत और लड़कियों में शुक्र पर्वत विवाह संबंधों के बारे में बताते हैं.
ऐसे में यदि लड़के के हाथ में मौजूद गुरु पर्वत पर क्रॉस का निशान बना हो, तो ऐसे लोगों को अपना मनपसंद साथी मिलता है, जोकि एक परफेक्ट जीवनसाथी का उदाहरण होता है.
इसी तरह से यदि लड़की की हथेली में भी गुरु उन्नत हो, तब ये एक बेहतर जोड़ी की ओर इशारा करता है. इस तरह से लड़का और लड़की दोनों की ही हथेली में यदि गुरु पर्वत की स्थिति अच्छी है,
तो वह जोड़ सबसे अच्छा माना जाता है. इस निशान के चलते दोनों ही दाम्पत्य जीवन को खुशहाली से व्यतीत करते हैं, और एक दूसरे के प्रति काफी ईमानदार होते हैं.
तो वहीं, अगर लड़की की हथेली में शुक्र पर्वत ना ज्यादा उठा हो और ना ज्यादा दबा हुआ हो, तो आपको अपने पसंद का पार्टनर मिलता है, जोकि हर परिस्थिति में आपका सहयोग करता है.