Samudrik Shastra: आपके शरीर पर भी जन्म से मौजूद हैं ये निशान, तो देते हैं ये संकेत…
Samudrik Shastra: कई बार हमने देखा है कि हमारे शरीर के किसी भाग पर ऐसा निशान होता है. जोकि जन्म से ही हमारे शरीर पर मौजूद होता है. जिसे हम बर्थ मार्क के नाम से जानते हैं. कई लोग इसे व्यक्ति के पूर्व जन्म से भी जोड़कर देखते हैं. लेकिन सामुद्रिक शास्त्र की मानें तो ये निशान कई बार व्यक्ति के जीवन में अच्छा या बुरा प्रभाव डालते हैं.
ये भी पढ़े:- जिनके शरीर पर होते हैं ये निशान, वे महिलाएं होती हैं साक्षात लक्ष्मी का रूप…
ऐसे में यदि आपके शरीर पर भी बचपन से कोई निशान मौजूद है. तो सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, वह आपके जीवन में कई प्रकार से असर डाल सकते हैं. जिसके चलते इन बर्थ मार्क के पीछे छुपे रहस्यों के बारे में जानना आवश्यक हैं. तो चलिए जानते हैं…
बर्थ मार्क का जीवन पर पड़ता है असर, जानिए
जिन लोगों के दाएं गाल पर बर्थ मार्क होता है, ऐसे व्यक्ति अपने काम के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित होते हैं. इनका वैवाहिक जीवन भी काफी अच्छा होता है. और जिनके बाएं गाल पर बर्थ मार्क होता है, उन्हें जीवन में पैसों की तंगी झेलनी पड़ सकती है. हालांकि ऐसे लोग काफी संवेदनशील होते हैं.
जिन व्यक्तियों की उंगलियों पर बर्थ मार्क होता है, वह काफी खुले विचारों के व्यक्ति होते हैं. वह किसी के भी अंडर में रहकर काम करने के इच्छुक नहीं होते हैं. ये जीवन में सदैव क्रियाशील करने के पक्ष में होते हैं. ये लोग मेहनत और पूरी ईमानदारी के साथ काम करते हैं.
इसके अलावा, जिन लोगों के पैरों या जांघों में बर्थ मार्क होते हैं. या पैर के तलवों पर बर्थ मार्क होता है. वह लोग विदेश में नौकरी करने के इच्छुक होते हैं. साथ ही ऐसे लोग ईमानदारी के साथ अपने कामों को पूरा करते हैं.
साथ ही जिन लोगों के माथे पर दाईं ओर बर्थ मार्क होते हैं. वह बुद्धिमान, अच्छे प्रेमी माने जाते हैं. जबकि जिनके माथे पर बाईं ओर बर्थ मार्क होते हैं, वह काफी खर्चीले माने जाते हैं और बचत करने में पीछे होते हैं.