Samudrik shastra: जिनके शरीर पर होते हैं ये निशान, वे महिलाएं होती हैं साक्षात लक्ष्मी का रूप…
Samudrik shastra: सामुद्रिक शास्त्र में व्यक्ति की शारीरिक बनावट और रूपरेखा के आधार पर उसके चरित्र और व्यवहार के बारे में पता लगाया जाता है. इतना ही नहीं, आपके चेहरे की आकृति और शरीर पर मौजूद अनेक प्रकार के चिह्नों के माध्यम से भी आपके बारे में काफी कुछ पता लगता है. साथ ही आपके शरीर पर मौजूद निशान आपके भविष्य को लेकर भी घोषणाएं कर सकते हैं. ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको उन महिलाओं के बारे में बताने वाले हैं, जिनके शरीर पर अगर ये निशान या चिन्ह मौजूद हैं.
ये भी पढ़े:- जिन महिलाओं के शरीर के इस अंग पर होते हैं तिल, वह पति के लिए होती हैं बेहद ही भाग्यशाली…
तो ऐसी महिलाएं बेहद भाग्यशाली और परिवार के लिए काफी अच्छी मानी जाती हैं. इतना ही नहीं, जिन महिलाओं के शरीर के इन स्थानों पर कुछ निशान होते हैं, उन्हें सामुद्रिक शास्त्र में देवी लक्ष्मी का रूप माना जाता है. तो चलिए जानते हैं…
शरीर के किस अंग पर निशान होने पर महिलाएं कहलाती हैं भाग्यशाली
जिन महिलाओं का माथा चौड़ा (करीब तीन अंगुल) और आधे चंद्रमा की आकृति लिए हो, ऐसी महिलाएं घर परिवार के लिए बहुत भाग्यशाली मानी जाती हैं.
अगर किसी महिला की हथेली में शुक्र और गुरु पर्वत उभार लिए हो, तब उन्हें सौभाग्यशाली माना जाता है.
जिन महिलाओं के पैर का अंगूठा गोल, चौड़ा और लालिमा लिए होता है, ऐसी महिलाएं भीसाक्षात देवी लक्ष्मी का रूप होती हैं.
जिन लड़कियों की नाभि गहरी होती है, ऐसी महिलाएं काफी सुख भोगती हैं, और उनका विवाहित जीवन काफी सुखी व्यतीत होता है.
इतना ही नहीं, जिन महिलाओं की पैरों की सारी उंगलियां समान होती हैं, ऐसी महिलाएं घर परिवार में खुशियां लाती हैं.