Sankashti chaturthi 2022: संतान सुख पाने के लिए आज के दिन कीजिए गणपति की आराधना, होगी हर कामना की पूर्ति…

 
Sankashti chaturthi 2022: संतान सुख पाने के लिए आज के दिन कीजिए गणपति की आराधना, होगी हर कामना की पूर्ति…

Sankashti chaturthi 2022: 19 मई 2022 यानि आज ज्येष्ठ महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को गणेश जी की संकष्टी चतुर्थी मनाई जा रही है. इस दिन भगवान श्री गणेश जी की आराधना का दिन है. कहते हैं जो भी भक्त आज के दिन संतान प्राप्ति के उद्देश्य से गणेश जी की आराधना करता है, साथ ही चंद्रमा की भी पूजा करता है.

उसकी हर इच्छा को गणेश जी पूरा करते हैं. ऐसे में आज के दिन का विशेष महत्व है. कई लोग आज के दिन संतान सुख की इच्छा को पूरा करने के लिए निर्जला व्रत भी धारण करते हैं. ऐसे में यदि आप भी आज के दिन संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखने जा रहे हैं,

तो हमारे आज के इस लेख में हम आपको कुछ एक उपायों और शुभ मुहूर्त के बारे में बताएंगे, ताकि आप इस दिन विधि विधान से पूजा करके गणेश जी की कृपा पा सकें.

WhatsApp Group Join Now
https://www.youtube.com/watch?v=xm7p3VmS3I0

एकदंत संकष्टी चतुर्थी का शुभ मुहूर्त

प्रात: साध्य योग से आरंभ होकर दोपहर 02:58 मिनट तक रहेगा. हालंकि चतुर्थी तिथि का आरंभ कल रात्रि 11:36 से हो चुका है. जिसकी समाप्ति आज रात 08:23 मिनट तक होगी.

Sankashti chaturthi 2022: संतान सुख पाने के लिए आज के दिन कीजिए गणपति की आराधना, होगी हर कामना की पूर्ति…
Sankashti chaturthi 2022

एकदंत संकष्टी चतुर्थी के दिन उपाय…

प्रात:काल स्नान आदि से निवृत होकर भगवान श्री गणेश का मंदिर सजाएं.

उसके बाद लाल वस्त्र पहनकर गणेश जी की आराधना करें.

ये भी पढ़े:- तो इसलिए गणेश जी की पूजा में चढ़ती है दूर्वा, जानिए कारण…

आज के दिन गणेश जी की पूजा में सिंदूर, दूर्वा, गुलाल, सुपारी, पान, फल, लड्डू, फूल, अक्षत, गंध आदि रखें.

इसके बाद गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें, आज गणेश जी की मंत्र, चालीसा और आरती जरूर करें.

चतुर्थी तिथि पर व्रत खोलने से पहले शाम के समय चंद्रमा को अर्घ्य जरूर दें, इसके बाद दान देना भी ना भूलें.

Tags

Share this story