Sawan 2022: शिव जी को बेल पत्र की जगह चढ़ा सकते हैं ये 5 पत्तियां, मिलेगा पूजन का दुगुना लाभ
Sawan 2022: सावन का महीना शुरू होते ही शिव जी के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए अनेक उपाय करने लगते हैं. कई लोग सावन के दिनों में शिव जी की कृपा पाने के लिए हर सोमवार को उनका व्रत रखते हैं, तो कई लोग शिव जी का रुद्राभिषेक करते हैं. जैसा कि आप सभी को विदित है कि शिव जी को बेल पत्र काफी प्रिय है.
ये भी पढ़े:- भगवान शिव कैसे पहुंचे कैलाश से काशी? जानिए ये पौराणिक कहानी…
ऐसे में जो भी व्यक्ति शिव जी को बेल पत्र अर्पित करता है. उस पर सदैव भगवान शिव मेहरबान रहते हैं. शिव जी जो कि सभी देवताओं में सबसे शीर्ष पर आते हैं. उनके आशीर्वाद के चलते हर व्यक्ति का जीवन धन धान्य से परिपूर्ण हो जाता है. हमारे आज के इस लेख में आपको शिव जी को प्रिय उन 5 पत्तियों के बारे में बताने वाले हैं. जिन्हें आप बेल पत्र की तरह शिव जी पर चढ़ाकर सुख और समृद्धि पा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं…
शिवजी को प्रिय है यह पांच पत्तियां
अगर आप शिव जी को भांग का पत्ता चढ़ाते हैं, तो इससे भगवान शिव आप पर सदैव मेहरबान रहते हैं.
शिवजी को धतूरे का पत्ता चढ़ाने पर आपके जीवन में सदैव सुख और समृद्धि बनी रहती है.
शिव जी को आक का पता चढ़ाने पर आपके सारे रोग और कष्ट दूर हो जाते हैं.
शिवजी को पीपल का पत्ता चढ़ाने पर आपके ऊपर से शनि का प्रकोप दूर हो जाता है.
शिव जी को दूर्वा घास चढ़ाने पर अकाल मृत्यु के भय से छुटकारा मिल जाता है. गणेश जी को भी दूर्वा घास अति प्रिय है, जिसे चढ़ाने से आपके ऊपर भगवान शिव समेत गणपति जी का भी आशीर्वाद बना रहता है.