Sawan Festival 2022: इस दिन से शुरू हो रहा है सावन का महीना, शिव जी पूरी करेंगे हर मनोकामना…
Sawan Festival 2022: हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार, सावन का महीना भगवान महादेव को समर्पित होता है. मान्यता है कि इस मास में भगवान शिव बहुत जल्दी ही प्रसन्न होते हैं. इसी महीने में माता पार्वती ने शिव जी को पाने के लिए तपस्या कर, उन्हें प्रसन्न किया था और उसके बाद ही शिव जी ने माता पार्वती से विवाह किया था.
ऐसे में श्रावण महीने की शुरुआत होते ही सावन का महीना शुरू हो जाता है. जिसमें विशेष रूप से भगवान शिव की आराधना की जाती है. इस वर्ष सावन का महीना 14 जुलाई 2022 से शुरू है, जोकि 12 अगस्त तक रहेगा. सावन माह के सोमवार का बहुत अधिक महत्व होता है, क्योंकि भगवान शंकर का दिन सोमवार होता है.
ये भी पढ़े:- सावन में क्यों निकाली जाती है कांवड़ यात्रा?
सावन का महीना भगवान महादेव को समर्पित होता है, इस माह में भगवान भोलेनाथ बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं, इस मास में उनकी उपासना से भक्त के सभी मनोरथ पूरे होते हैं. हमारे आज के इस लेख में हम आपको इस बार सावन के सोमवार किस तारीख को पड़ रहे हैं, ताकि इस दिन व्रत रखकर आप भगवान शिव का आशीर्वाद पा सकें, आपको बताने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं….
सावन का सोमवार कब-कब पड़ रहा है..
सावन का पहला सोमवार - 14 जुलाई 2022
सावन का दूसरा सोमवार - 18 जुलाई 2022
सावन कातीसरा सोमवार - 25 जुलाई 2022
सावन का चौथा सोमवार- 01 अगस्त 2022
सावन का पांचवां सोमवार - 08 अगस्त 2022
सावन का आखिरी सोमवार - 12 अगस्त 2022
इस प्रकार, सावन के महीने में पड़ने वाले सभी सोमवार पर व्रत का पालन करके आप महादेव की कृपा पा सकते हैं. साथ ही इन दिनों शिव जी की सच्चे मन से भक्ति और सेवा करने पर शिव जी आपकी हर इच्छा को पूरा करते हैं. साथ ही आपके जीवन में सुख, शांति औऱ समृद्धि बनाए रखते हैं. इतना ही नहीं, जो भी भक्त सावन के दिनों में शिव जी की आऱाधना करता है, उस पर भोले बाबा का विशेष आशीर्वाद रहता है.